इधर मिली सुरक्षा उधर कसा शिकंजा: धमकी के बाद नूपुर को मिली सिक्योरिटी, लेकिन मुंबई पुलिस ने भेजा समन

पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के आरोप में बीजेपी से 6 साल के निलंबित की गईं नूपुर शर्मा को अब दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी दी है। दरअसल, कथित विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा को कट्टरपंथी लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने नूपुर को समन भेजा है।  

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 8:24 AM IST / Updated: Jun 07 2022, 03:43 PM IST

Nupur Sharma Security: बीजेपी से 6 साल के लिए सस्पेंड की गईं नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित टिप्पणी के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा लगातार गला काटने और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस पर नूपुर ने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी। दिल्ली पुलिस ने अब नूपुर शर्मा को सिक्योरिटी दी है। ये जानकारी खुद दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने दी है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र पुलिस ने नूपुर शर्मा को 22 जून के लिए समन भेजा है।

दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर के मुताबिक, नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्हें कुछ कट्टरपंथी लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। नूपुर शर्मा की शिकायत के बाद ही उन्हें और उनके परिवार को सिक्योरिटी दी गई है। बता दें कि नूपुर शर्मा ने 28 मई को साइबर सेल में कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने के संबंध में कम्प्लेन दर्ज कराई थी। 

Latest Videos

इस्लामिक देशों ने भी बनाया दबाव : 
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी पर मुस्लिमों के विरोध और इस्लामिक देशों कुवैत, कतर और ईरान की तीखी प्रतिक्रिया के के बाद बीजेपी ने बीते 5 जून को नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था। उनके अलावा दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी निष्कासित किया गया था। 

एक तरफ सुरक्षा, दूसरी तरफ शिकंजा : 
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंब्रा, ठाणे और पाइधोनी में कई केस दर्ज हुए हैं। इस मामले में अब महाराष्ट्र की मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन भेजा है। पुलिस ने नूपुर को 22 जून को पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में रजा अकादमी ने FIR दर्ज कराई थी। इसके अलावा मुंब्रा में एक टीचर मोहम्मद गुफरान खान ने भी नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 

क्या है पूरा मामला : 
27 मई को ज्ञानवापी मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा को बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा ने यहां कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कुछ अपमानजनक कमेंट कर दिया था। बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लगातार शिवलिंग का मजाक उड़ा रहे थे और बहस के दौरान एक पैनलिस्ट ने भी जब ऐसा ही किया तो मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ। हालांकि, बाद में नूपुर ने कहा था कि मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।

ये भी देखें : 

कौन हैं नूपुर शर्मा जिन्हें लेकर मच गया बवाल, आखिर क्यों मुस्लिम कट्टरपंथी दे रहे जान से मारने की धमकियां

बिगड़े बोल: नूपुर शर्मा ही नहीं, इन 10 नेताओं के विवादित बयानों से भी मचा बवाल


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar