सात साल के बच्चे को लगी गहरी चोट तो नर्स ने टांके की जगह लगा दी ये चीज फिर…

Published : Feb 06, 2025, 07:17 AM IST
nurse use fevicol

सार

कर्नाटक में एक नर्स ने बच्चे के घाव पर टांके लगाने के बजाय फेवीक्विक का इस्तेमाल किया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। बच्चे के माता-पिता ने इसका वीडियो बनाकर शिकायत दर्ज कराई।

कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्स ने टांके लगाने के बजाय फेवीक्विक का इस्तेमाल कर दिया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। यह घटना  ये पूरा मामला 14 जनवरी का है जब सात वर्षीय गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी को गाल पर गहरी चोट लगी जिसके बाद उसके माता-पिता अस्पताल लेकर भागे। 

नर्स की बात सुनकर हैरान रह गए माता-पिता

अस्पताल पहुंचने के बाद नर्स ने माता-पिता को कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनने के बाद दोनों हैरान रह गए। नर्स यह कहकर उनकी चिंता को दूर करने की कोशिश रही थी कि वह वर्षों से ऐसा करती आ रही है और यह बेहतर है क्योंकि टांके लगाने से बच्चे के चेहरे पर स्थायी निशान रह जाएगा। बच्चे के पेरेंट्स ने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।  

यह भी पढ़ें: बिहार लोक सेवा आयोग: एलिजिबल कैंडिडेट न मिलने से कैंसिल हो गई ये वैकेंसी

नर्स को किया गया निलंबित

बच्चे के माता-पिता ने नर्स का एक वीडियो रिकॉर्ड कर सबूत के तौर पर पेश किया और बाद में आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई। हालांकि, वीडियो साक्ष्य के बावजूद नर्स ज्योति को निलंबित करने के बजाय 3 फरवरी को हावेरी तालुका के गुत्थल स्वास्थ्य संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। बढ़ते दबाव के बीच सरकार ने अब नर्स को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक बयान के अनुसार जिस बच्चे का इलाज चल रहा था वह अब पूरी तरह से ठीक है। 

अब फेवीक्विक का इस्तेमाल करने वाली नर्स को निलंबित कर दिया गया। राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। फेवीक्विक, जो आमतौर पर चीजों को चिपकाने के लिए उपयोग किया जाता है, का चिकित्सा उपयोग नियमों के तहत प्रतिबंधित है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा आयुक्त कार्यालय के बयान के अनुसार, एक बच्चे के इलाज में इसका इस्तेमाल करना ड्यूटी में गंभीर लापरवाही मानी गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर नर्स को निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?