सार

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य अग्निशमन सेवा में सलाहकार पद की भर्ती रद्द कर दी है। कोई भी उम्मीदवार योग्यता मानकों पर खरा नहीं उतरा।

BPSC Fire Service Consultant Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से गृह विभाग (आरक्षी शाखा), पटना के अधीन राज्य अग्निशमन सेवा में राज्य अग्निशमन परामर्शी एवं सलाहकार (Fire Service Consultant) पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, कोई भी उम्मीदवार इस पद के योग्य नहीं पाया गया, जिसके चलते आयोग ने यह भर्ती रद्द कर दी और अधियाचना वापस कर दी है। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, बीपीएससी द्वारा राज्य अग्निशमन परामर्शी एवं सलाहकार के एक (एकल) अनारक्षित पद के लिए विज्ञापन संख्या 31/2024 के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु की थी। इस पद पर नियुक्त अभ्यर्थी को बिहार अग्निशमन विभाग में सलाहकार के रूप में कार्य करना था। लेकिन किसी भी उम्मीदवार की योग्यता आवश्यक मानकों पर खरी नहीं उतरी। इस वजह से आयोग ने यह भर्ती स्थगित कर दी और गृह विभाग को अधियाचना वापस कर दी। BPSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया अब स्थगित कर दी गई है।

विज्ञापन की शर्तों पर खरे नहीं उतरे आवेदक

आपको बता दें कि बीते 25 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग ने इस सिलसिले में एक नोटिस जारी किया था। उसमें कहा गया था कि राज्य अग्निशमन परामर्शी एवं सलाहकार के एकल पद के लिए किए गए आवेदन की विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई। पर विज्ञापन की शर्तों पर कोई भी उम्मीदवार खरे नहीं पाए गए और अब वैकेंसी रद्द करने का ऐलान किया है।

इससे पहले भी BPSC की भर्ती हो चुकी है रद्द

यह पहली बार नहीं है जब BPSC ने किसी भर्ती प्रक्रिया को बीच में ही रद्द किया हो। दिसंबर 2024 में भी राज्य अग्निशमन सेवा में निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी की भर्ती में कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला था। नतीजतन, आयोग को वह भर्ती भी वापस लेनी पड़ी थी। यह दूसरी बार है जब अग्निशमन सेवा से संबंधित भर्ती को रद्द करना पड़ा।

ये भी पढें- ग्रेजुएट किसान ने स्टार्टअप से बदली तकदीर, अब हर महीने लाखों की कमाई