ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना: दिल दहला देने वाली वारदात, 3 ट्रेन हो गई एक साथ डिरेल, देखिए 10 Photos

Coromandel express Accident: ओडिशा के बालासोर में दिल दहला देने वाली भीषण ट्रेन दुर्घटना ने कई दर्जन जानें ले ली हैं। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन की बोगियां पूरी तरह से पलट गईं। हादसा में कम से कम 300 घायल हुए हैं। 50 लोगों की मौत हुई है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 2, 2023 7:51 PM IST / Updated: Jun 03 2023, 09:22 AM IST
110

हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मदद की पहल की। अंधेरा होने के बावजूद मोबाइल टार्च की रोशनी में लोगों को निकालने लगे।

210

सूचना पर मौके पर रेस्क्यू टीमें भी पहुंच गई। एनडीआरएफ, ओडिशा फायर सर्विसेस, ओडिशा डिसास्टर रैपिड रिस्पांस फोर्स (ODRAF) आदि पहुंच गई।

310

ट्रेन हादसे में घायल हुए 132 यात्रियों को गोपालपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। अन्य घायलों को भी दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

410

रेलवे ने मृतक के परिजन को दस-दस लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है। जबकि गंभीर रूप से घायल या विकलांग हुए यात्रियों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया है। मामली घायल को पचास हजार रुपये दिया जाएगा।

510

एनडीआरएफ, ओडिशा फायर एंड डिसास्टर सहित अन्य रेस्क्यू टीमों के 100 से अधिक लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं और लोगों को तलाश कर बाहर निकाल रहे हैं।

610

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी मंत्री प्रमिला मलिक को मौका पर सहायता के लिए भेजा है। जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे।

710

रेस्क्यू टीम ने बताया कि 60 एंबुलेंस घायलों की सहायता के लिए लगाया गया है। ओडिशा फायर सर्विसेज के प्रमुख सुधांशु सारंगी रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

810

सुधांशु सारंगी ने बताया कि बालासोर और उसके आसपास के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

910

देर रात तक घटनास्थल से अस्पतालों तक घायलों को पहुंचाने का सिलसिला जारी था। घायलों को बालासोर सहित आसपास के जिलों के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है।

1010

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई। इसके बाद एक मालगाड़ी भी टकरा गई। दो ट्रेनें 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि दो अन्य ट्रेन पटरी से उतर गई। तीसरी एक मालगाड़ी भी टकराई है। ओडिशा के चीफ़ सैक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया कि शालीमार हावड़ा के पास से चेन्नई जानी वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के क़रीब 10 डिब्बे बालासोर के पास पटरी से उतर गए। ये गाड़ी दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन से टकरा गए। इस कारण यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे पास की एक मालगाड़ी से टकरा गए।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा: मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos