Odisha Train Accident: हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस से लेकर पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस तक...देखें उड़ीसा रेल हादसे के बाद कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Published : Jun 03, 2023, 06:43 AM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 10:24 AM IST
Indian Railway

सार

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

नई दिल्ली। ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने शनिवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें छह विशेष ट्रेनें और 10 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें हैं।

उड़ीसा ट्रेन हादसे की वजह से शनिवार के लिए ये ट्रेनें हुईं रद्द

  • बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल
  • जलेश्वर-पुरी स्पेशल
  • बंगरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस
  • खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
  • खड़गपुर-भद्रक स्पेशल
  • हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस
  • हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • शालीमार-पुरी एक्सप्रेस
  • हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस
  • बालासोर-भद्रक स्पेशल
  • शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
  • हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस
  • भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
  • जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
  • हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस
  • हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
  • पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
  • भद्रक-बालासोर स्पेशल
  • पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
  • पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • भद्रक-खड़गपुर स्पेशल
  • पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

उड़ीसा ट्रेन हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट बदले

  • 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस
  • 12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस
  • 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
  • 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
  • 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस
  • 22612 न्यू जलपाईगुड़ी- मद्रास एक्सप्रेस
  • 07047 डिब्रूगढ़- सिकंदराबाद एक्सप्रेस

आपस में टकरा गईं Coromandel Express सहित तीन ट्रेनें

ओडिशा में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बहनागा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ। यहां 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस (Bengaluru-Howrah Express) एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इससे ट्रेन के कई डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक पर गिर गए। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Shalimar-Chennai Central Coromandel Express) से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। इस हादसे में 280 लोगों की मौत हुई है और 900 से अधिक घायल हुए हैं।

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान