ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
नई दिल्ली। ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने शनिवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें छह विशेष ट्रेनें और 10 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें हैं।
उड़ीसा ट्रेन हादसे की वजह से शनिवार के लिए ये ट्रेनें हुईं रद्द
उड़ीसा ट्रेन हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट बदले
आपस में टकरा गईं Coromandel Express सहित तीन ट्रेनें
ओडिशा में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बहनागा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ। यहां 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस (Bengaluru-Howrah Express) एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इससे ट्रेन के कई डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक पर गिर गए। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Shalimar-Chennai Central Coromandel Express) से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। इस हादसे में 280 लोगों की मौत हुई है और 900 से अधिक घायल हुए हैं।