ओडिशा सरकार ने ओलिंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (OVEP) को ओडिशा के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है। 24 मई को यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा।
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने ओलिंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (OVEP) को ओडिशा के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है। इसके लिए इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) और अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप किया गया है।
OVEP आधारित प्रोजेक्ट और एक्टिविटी बच्चों में गतिहीन जीवन शैली, एकाग्रता की कमी और स्कूल छोड़ने की समस्या के हल की दिशा में मदद करेगा। बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से शिक्षा देने और उनके कौशल विकास के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
पहले चरण में भुवनेश्वर और राउरकेला शहर के 90 स्कूलों के 32 हजार बच्चों को इस प्रोजेक्ट से जोड़ने की योजना है। पूरी तरह से लागू होने पर इस प्रोजेक्ट से करीब 70 लाख बच्चों को फायदा होगा। ओडिशा सरकार की योजना है कि चरणबद्ध तरीके से इसे राज्य के सभी स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू किया जाए।
24 मई को यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास, ओलिंपिक एजुकेशन कमिशन चेयर मिकाएला कोजुआंग्को जॉवर्स्की, IOC की सदस्य नीता अंबानी, IOA के अध्यक्ष नरिंद्र ध्रुव बत्रा, डायरेक्टर ऑफ ओलिंपिक फाउंडेशन ऑफ कल्चर एंड चेंज एंजेलिता टीओ, S&ME विभाग के प्रधान सचिव विष्णुपद सेठी, एशियानेट न्यूज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा और कई अन्य वरीष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।