मुंडका अग्निकांड से ली सबक: दिल्ली सरकार ने आग बुझाने वाले रोबोट का शुरू किया इस्तेमाल, जानें कैसे करता है काम

दिल्ली सरकार ने आग बुझाने के लिए रोबोट (Fire Fighting Robot) का इस्तेमाल शुरू किया है। इसे रिमोट की मदद से दूर से कंट्रोल किया जा सकता है। यह 45-60 मीटर दूर तक पानी फेंक सकता है।

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली के मुंडका में एक मकान में आग (Mundka fire incident) लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से सीख लेते हुए दिल्ली सरकार ने अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आग बुझाने वाले रोबोट का इस्तेमाल शुरू किया गया है। इसकी मदद से अग्निशमन दल के जवान बिना आग के करीब गए आग बुझा सकते हैं। 

इस रोबोट को अधिकतम 100 मीटर की दूरी से रिमोट के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है। आम हालात में इसे करीब 30 मीटर की दूरी से ऑपरेट किया जाता है। यह दूरी फायर फाइटर के लिए काफी मायने रखती है। इससे वे आग, गर्मी और धूंआ से बचकर अपना काम कर पाते हैं। शुक्रवार को ऐसे दो रोबोट दिल्ली के अग्निशमन बेड़े में शामिल किए गए। इसकी मदद से संकरी गलियों, गोदामों, तहखाने, सीढ़ियों, जंगलों, तेल व रासायनिक टैंकरों और कारखानों में लगी आग को बुझाया जा सकता है।

Latest Videos

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि भारत में पहली बार आग बुझाने के लिए इस तरह के रिमोट कंट्रोल रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी दिल्ली सरकार ने ऐसे दो रोबोट का इस्तेमाल शुरू किया है। अगर ट्रायल सफल रहता है तो ऐसे और रोबोट को बेड़े में शामिल किया जाएगा। 

 

 

2400 लीटर प्रति मिनट की रफ्तार से पानी फेंकता है रोबोट
जैन ने कहा कि रोबोट 24 सौ लीटर प्रति मिनट की रफ्तार और अत्यधिक दवाब के साथ पानी फेंक सकता है। इस रोबोट के शामिल होने से फायर फाइटर्स की जान बचाई जा सकेगी। इसे वायरलेस रिमोट के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है। यह पानी का छिड़काव करने में भी सक्षम है। इसके साथ ही इससे आग पर फोम भी डाला जा सकता है। इसकी मदद से उन जगहों पर भी आग बुझाई जा सकती है जहां फायरफाइटर नहीं पहुंच पाते। दिल्ली के फायरफाइटर्स को इस रोबोट को चलाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही रोबोट से आग बुझाने के दौरान पालन किए जाने वाले एसओपी को अलग से तैयार किया गया है। रोबोट ऑस्ट्रियाई कंपनी से खरीदे गए थे। 

यह भी पढ़ें- जेल की दाल रोटी खाने से सिद्धू ने किया इनकार, कहा- गेहूं से एलर्जी है, मांगा खास भोजन

60 मीटर तक पानी फेंकता है रोबोट
आग बुझाने वाले इस रोबोट में पहिए की जगह ट्रैक लगे हैं। इसकी मदद से यह कठिन रास्तों पर चल सकता है और ऊंचे नीचे स्थानों पर भी जा सकता है। इसे किसी भी दिशा में 360 डिग्री एंगल में मोड़ा जा सकता है। रोबोट को एक ट्रक पर लोड कर घटनास्थल पर ले जाया जाता है। इसे रिमोट से कंट्रोल किया जाता है। रोबोट पाइप के माध्यम से पानी लेता है। यह 45-60 मीटर दूर तक पानी फेंक सकता है।

यह भी पढ़ें- प्रोफेसर की रिहाई के लिए DU के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, ज्ञानवापी केस में बयान के चलते हुए थे गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका