OMICRON UPDATE : नई रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन, संक्रमित हो चुके लोगों को 3 बार इन्फेक्टेड कर सकता है नया वैरिएंट

ओमीक्रोन (Omicron) डेल्टा (Delta) और बीटा (Beta) की तुलना में तीन गुना ज्यादा री इन्फेक्शन फैलाता है। इसका मतलब ये है कि जो लोग कोविड-19 से पहले संक्रमित हो चुके हैं, उनके भी फिर से संक्रमित होने का खतरा है। 

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Covid 19 New Varaint Omicron) को लेकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa)की एक नई रिपोर्ट (Report) सामने आई है। इसमें कहा गया है कि यह वैरिएंट डेल्टा (Delta) और बीटा (Beta) की तुलना में तीन गुना ज्यादा री इन्फेक्शन फैलाता है। इसका मतलब ये है कि जो लोग कोविड-19 से पहले संक्रमित हो चुके हैं, उनके भी फिर से संक्रमित होने का खतरा है। दक्षिण अफ्रीका में अभी रोजाना लगभग 8 हजार नए मामले आ रहे हैं। यह पहले की तुलना में दोगुने तक हो गए हैं। यह रिपोर्ट आने के बाद भारत में भी चिंता बढ़ गई है। देश में ओमीक्रोन से संक्रमित दो मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक दुबई जा चुका है, लेकिन डर है कि उसके संपर्क में आए लोग संक्रमित नहीं हों। उधर, शुक्रवार तड़के तमिलनाडु में दो यात्रियों के संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप है। हालांकि इनकी रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्ट नहीं हुई है। जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद यह पता लगाया जा सकेगा कि इनमें कौन सा वैरिएंट है।

28 लाख लोगों में से 35 हजार लोग खतरे में 
इस रिपोर्ट के मुताबिक, 27 नवंबर तक कोविड पॉजिटिव हुए 28 लाख लोगों में 35,670 लोगों के दोबारा संक्रमित होने का अनुमान है। कोविड से संक्रमित होने के 90 दिनों बाद अगर किसी शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इसे री इन्फेक्शन माना जाता है। कई वैज्ञानिक पहले भी कह चुके हैं कि ओमीक्रोन वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में ज्यादा म्यूटेशन हैं। इस वजह से यह पांच गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है।  

Latest Videos

वैक्सीन पूरी तरह असरकारक नहीं 
सउथ अफ्रीका की रिपोर्ट के मुताबिक Omicron वैरिएंट पर वैक्सीन (Vaccine) का असर पूरी तरह से नहीं होता है। हालांकि, लैंसेट की ताजा स्टडी और अन्य कई शोधों में कहा गया है कि वैक्सीन कोविड से मौत के खतरे को 95 से 98 प्रतिशत तक कम करती है। गंभीर मरीजों के मामले में भी यह असरकारक है।

यह भी पढ़ें
Omicron Variant in India: इन लक्षणों के साथ संक्रमित हुए भारत के पहले ओमिक्रोन मरीज, आप भी रहें अलर्ट
अमेरिका में फूटा Omicron बम, एक ही दिन में न्यूयॉर्क-कैलिफोर्निया समेत कई शहरों में मिले नए वैरिएंट के मरीज

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts