सार
अमेरिकी (America) मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में पहला मामला बुधवार को कैलिफोर्निया (california) में मिला था। इसके एक दिन बाद न्यूयॉर्क (New York) राज्य के कई शहरों में इसके पांच से ज्यादा मामले मिले हैं। उधर, श्रीलंका में भी इस वैरिएंट का मामला समने आया है।
न्यूयॉर्क। गुरुवार को भारत (India) के साथ ही कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Covid 19 New Variant Omicron) अमेरिका भी पहुंच गया। अब तक ओमीक्रोन से अछूते रहे अमेरिका (America) के 5 से ज्यादा राज्यों में कोविड 19 के इस नए वैरिएंट के मरीज मिले हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क राज्य के कई शहरों में नया वैरिएंट पहुंचने के बाद स्पष्ट है कि यह वैरिएंट अपना स्वरूप बदलते हुए तेजी से फैल रहा है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में पहला मामला बुधवार को कैलिफोर्निया (california) में मिला था। इसके एक दिन बाद न्यूयॉर्क में ही कम से कम पांच लोगों में यह वैरिएंट पाया गया है।
श्रीलंका में अफ्रीकी देश से आया नागरिक संक्रमित
इधर, दोपहर बाद श्रीलंका में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। श्रीलंका हेल्थ सर्विसेज के एडीजी हेमंथा हेराथ ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यकित की रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। वह
अफ्रीकी देश से आया था और फिलहाल परिवार के सदस्यों के साथ क्वारेंटाइन है। श्रीलंका सरकार ने 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो और इस्वातिनी से आने वालों क्वारेंटाइन करने की घोषणा की थी।
वैक्सीन नहीं लगवाने वाला भी संक्रमित
न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया के अलावा मिनेसोट का एक युवक भी नए वैरिएंट की चपेट में है। वह नवंबर के आखिरी हफ्ते में मैनहट्टन में एक सम्मेलन में शामिल हुआ था। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर गई कोलोराडो की एक महिला भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई है। हवाई का भी एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस व्यक्ति ने वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाई थी और हाल ही में उसने यात्रा की थी।
विशेषज्ञ देख रहे कितना खतरनाक
स्वास्थ्य विशेषज्ञ (Heath Experts) इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि ओमीक्रोन कितना संक्रामक और खतरनाक है। अमेरिकी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, संक्रमितों में कुछ ऐसे लोग शामिल थे जो हाल में घर से दूर यात्रा पर नहीं गए थे, इसका मतलब है कि वायरस का यह स्वरूप पहले से ही अमेरिका के कुछ हिस्सों में फैल चुका था।
30 से अधिक देशों तक पहुंचा OMICRON
अफ्रीका से निकला ओमीक्रोन वैरिएंट यूरोप के बाद अमेरिका तक पहुंच गया। गुरुवार को ही इस वैरिएंट ने भारत में दस्तक दी थी। अब तक यह वैरिएंट 30 से अधिक देशों में फैल चुका है। गुरुवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की नई गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया है कि अमेरिका आने वालों के पास यात्रा से एक दिन पहले की कोविड जांच नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। पहले कोरोना का टीका ले चुके यात्री के लिए 72 घंटे की रिपोर्ट देने की छूट थी।
देश पहला केस
साउथ अफ्रीका 24 नवंबर
हॉन्ग कॉन्ग (चीन) 25 नवंबर
बेल्जियम 26 नवंबर
बोत्सवाना 26 नवंबर
नीदरलैंड 26 नवंबर
चेक रिपब्लिक 27 नवंबर
ब्रिटेन 27 नवंबर
जर्मनी 27 नवंबर
इजरायल 27 नवंबर
इटली 27 नवंबर
ऑस्ट्रेलिया 28 नवंबर
कनाडा 28 नवंबर
डेनमार्क 28 नवंबर
ऑस्ट्रिया 29 नवंबर
आयरलैंड 29नवंबर
पुर्तगाल 29 नवंबर
स्पेन 29 नवंबर
स्वीडन 29 नवंबर
स्विट्जरलैंड 29 नवंबर
ब्राजील 30 नवंबर
जापान 30 नवंबर
रियूनियन 30 नवंबर
साउथ कोरिया 30 नवंबर
अमेरिका 1 दिसंबर
घाना 1 दिसंबर
नाइजीरिया 1 दिसंबर
नॉर्वे 1 दिसंबर
सऊदी अरब 1 दिसंबर
भारत 2 दिसंबर
श्रीलंका 3 दिसंबर
यह भी पढ़ें
Omicron Alert: कर्नाटक के CM बोम्मई ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग,नेपाल ने कीं हांगकांग सहित 9 देशों की फ्लाइट बैन
Infinity Forum: PM मोदी ने कहा-डिजिटल इंडिया ने साबित किया कि हम टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में पीछे नहीं हैं