- Home
- Lifestyle
- Health
- Omicron Variant in India: इन लक्षणों के साथ संक्रमित हुए भारत के पहले ओमिक्रोन मरीज, आप भी रहें अलर्ट
Omicron Variant in India: इन लक्षणों के साथ संक्रमित हुए भारत के पहले ओमिक्रोन मरीज, आप भी रहें अलर्ट
- FB
- TW
- Linkdin
कर्नाटक में देश के पहले 2 ओमिक्रोन संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार सुबह सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु (Tamilnadu) पहुंचे एक बच्चे सहित दो इंटरनेशनल एयर पैसेंजर भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनकी रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद से ही इन्हें ओमीक्रोन संक्रमित बताया जा रहा है।
ओमीक्रोन वैरिएंट के लक्षणों की बात की जाए तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वैरिएंट के लक्षण बहुत गंभीर नहीं हैं। जिसके चलते अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं चल पाता है और संक्रमण आसानी से फैल सकता है। इसके माइल्ड लक्षणों में सिरदर्द और थकान शामिल है।
साउथ अफ्रीका के डॉक्टर्स का कहना है कि पहले वैरिएंट की तरह इसमें संक्रमित लोगों को स्वाद या गंध का नुकसान नहीं होता है। उन्हें हल्की खांसी हो सकती है।
वहीं, भारत में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर का कहना है, 'अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि ओमिक्रोन कैसे फैलता है? जिन लोगों में ये वैरिएंट मिला है, इनमें कोई बड़ी दिक्कत नहीं पाई गई है। जैसा कि हमने डेल्टा वैरिएंट में सांस लेने जैसी गंभीर समस्या देखी थी, ओमिक्रोन में फिलहाल कोई ऐसा लक्षण नहीं देखा गया है।'
अगर आपको ओमिक्रोन वैरिएंट का कोई भी लक्षण नजर आए तो कोविड नियमों का पहले करते हुए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और खुद को आइसोलेट कर लें। जिससे ये वायरस दूसरे लोगों में ना फैल सकें।
ओमिक्रोन से बचने के लिए सबसे पहले आपको कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना चाहिए। हाल ही में इजरायल ने कहा था कि फाइजर वैक्सीन ओमीक्रोन के खिलाफ 90% प्रभावी है, जबकि जिन्होंने बूस्टर लिया है उनके लिए फाइजर 93% तक प्रभावी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रोन की लोगों को संक्रमित करने की क्षमता डेल्टा की तुलना में 1.3 गुना अधिक है। लेकिन लक्षण कम गंभीर हैं।
इससे बचाव के लिए पहले की ही तरह सामाजिक दूरी का पालन करें और बार-बार हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सार्वजनिक जगहों पर जाने से पहले डबल मास्क का प्रयोग करें। जरूरी नहीं हो तो घर से कम से कम बाहर निकलें।
ऑफिस, मॉल, घर या अन्य जगह पर पर्याप्त वेंटीलेशन होना जरूरी है, ताकि वायरस हवा से एक-दूसरे में ट्रांसमिट ना हो पाए। याद रखें कि जिस दौर से हम कुछ महीनों पहले गुजरे थे, वैसे स्थिति दोबारा ना आए, इसलिए आपको सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।
ये भी पढे़ं- Omicron : सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु पहुंचे बच्चे समेत दो संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल
Omicron से दुनिया में फैला डर, लेकिन Israel ने बताया खुद को बचाने का सबसे अचूक मंत्र