सार

कर्नाटक (Karnataka) के बाद अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ओमीक्रोन वैरिएंट (Omicrion Variant) का खतरा बढ़ गया है। यहां एट रिस्क (At risk) वाले देश सिंगापुर (Singapore)और ब्रिटेन (Britain) से पहुंचे एक बच्चे और एक अन्य युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

चेन्नई। सिंगापुर (SIngapore)और ब्रिटेन (Britain) से तमिलनाडु (Tamilnadu) पहुंचे एक बच्चे सहित दो इंटरनेशनल एयर पैसेंजर में कोविड -19 (Covid 19) की पुष्टि हुई है। इनकी रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद से ही इन्हें ओमीक्रोन (Omicron) संक्रमित बताया जा रहा है। हालांकि, सरकार का कहना है कि अभी ओमीक्रोन या किसी दूसरे वैरिएंट के बारे में जानकारी नहीं है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इनमें कौन सा वैरिएंट पाया गया है। इससे पहले गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचे 477 यात्रियों में से कोई भी संक्रमित नहीं मिला था।

सिंगापुर और ब्रिटेन दोनों हाई रिस्क वाले देश 
तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मा. सुब्रमण्यम (Thiru Ma.Subramanian) ने बताया कि सिंगापुर (singapore)से तिरुचिरापल्ली (tiruchirappalli) पहुंचे एक व्यक्ति और ब्रिटेन (Britain) से अपने परिवार के साथ यहां आए एक बच्चे में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दोनों को ओमीक्रॉन संक्रमित बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्ट नहीं हुई है। गौरतलब है कि सिंगापुर और ब्रिटेन दोनों ही एट रिस्ट श्रेणी वाले देश हैं। इसलिए लोगों में हड़कंप है। 

आज तड़के 3:30 बजे तिरुचिरापल्ली पहुंचा यात्री 
मंत्री ने बताया कि सिंगापुर से 3 दिसंबर को तड़के 3:30 बजे यह यात्री तिरुचिरापल्ली पहुंचा। एयरपोर्ट पर हुई जांच में उसे कोविड पॉजिटव पाया गया, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहां उसे आइसोलेट कर दिया गया है। उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। फिलहाल के लिए वह सिर्फ कोविड पॉजिटिव है। इसके अलावा जो बच्चा संक्रमित मिला है, उसे परिवार के साथ हां किंग्स इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है। 

सोशल मीडिया यूजर्स से मंत्री बोले- सावधानी से पोस्ट करें
सोशल मीडिया पर संक्रमण के इन दोनों मामलों को ओमीक्रोन वैरिएंट बताए जाने संबंधी दावों को खारिज करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा-हम परिणामों की घोषणा करने में पारदर्शी होंगे। यह महामारी के खिलाफ अधिक जन जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि संवेदनशील मुद्दे पर विचार करें और सावधानी से पोस्ट करें।

यह भी पढ़ें
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने हटाया अस्पतालों में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क से बैन
Parliament Winter Session:त्रिपुरा निकाय चुनाव में विपक्ष ने लगाया धांधली का आरोप