Omicron: दक्षिण अफ्रीका से लौटा युवक निकला कोरोना संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा सैंपल

साउथ अफ्रीका से दिल्ली होते हुए मुंबई लौटे डोम्बिवली के एक युवक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। युवक को आइसोलेट कर दिया गया है और उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2021 7:48 PM IST / Updated: Nov 29 2021, 01:23 AM IST

मुंबई। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए भारत में जांच और सख्ती बढ़ा दी गई है। दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों से आने वालों की कोरोना जांच कराई जा रही है। इसी क्रम में साउथ अफ्रीका से दिल्ली होते हुए मुंबई लौटे डोम्बिवली के एक युवक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। 

युवक को आइसोलेट कर दिया गया है और उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट होने या नहीं होने की पुष्टि हो सके। युवक 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद वह दिल्ली से मुंबई गया। कल्याण-डोम्बिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रतिभा पाटिल के अनुसार युवक की हालत सामान्य है। उसके भाई का भी कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव निकला है। परिवार के अन्य सदस्यों का कोरोना टेस्ट सोमवार को कराया जाएगा। फिलहाल उन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

Latest Videos

बोत्सवाना से आई विदेशी महिला लापता
दूसरी ओर अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई 24 साल की खुमो ओरीमेट सेलिन लापता हो गई है। महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश में हेल्थ विभाग ने शहर के सभी होटलों और गेस्ट हाउस छान मारे, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विदेशी महिला का पता चलने के बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग की जाएगी। विदेशी महिला की तलाश कर उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि भारत में अभी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें

Omicron: विदेश से आने वालों के लिए नई गाइडलाइंस, बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री, देगी होगी निगेटिव रिपोर्ट

Omicron से इजराइल अलर्ट: बॉर्डर सील, विदेशी यात्रियों की एंट्री बैन, भारतीयों को लौटने की छूट

President Ramnath Kovind की VVIP ड्यूटी के 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज