
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण दुनिया में फैल रहा है। इसे देखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस (Union Health Ministry guidelines) जारी किया है। 1 दिसंबर से नए नियम लागू होंगे। विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि एक दिसंबर से सभी को अपने 14 दिन का यात्रा विवरण और RT-PCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल (Air Suvidha Portal) पर जमा करना होगा।
जोखिम वाले देशों से भारत आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट (Covid Test) कराना होगा और रिजल्ट आने तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आया तो यात्री को सात दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा। आठवें दिन फिर से जांच करानी होगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर आगे के सात दिन तक अपने स्वास्थ्य पर खुद ध्यान रखना होगा। बता दें कि भारत सरकार ने जोखिम वाले देशों की लिस्ट में ब्रिटेन समेत यूरोप के अन्य देशों, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और इजराइल को रखा है।
गाइडलाइंस की मुख्य बातें
ये भी पढ़ें
President Ramnath Kovind की VVIP ड्यूटी के 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
Parliament winter session: TMC का ऐलान-विपक्षी एकता के लिए Congress का देंगे पूरा साथ
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.