इटली से चंडीगढ़ आया 20 वर्षीय युवक ओमीक्रोन पॉजिटिव पाया गया है। वह 22 नवंबर को भारत आया था और जांच में उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी।
चंडीगढ़। इटली (Itley) से चंडीगढ़ (Chandigarh) आया 20 वर्षीय युवक ओमीक्रोन पॉजिटिव (Omicron Positive) पाया गया है। वह 22 नवंबर को भारत आया था और जांच में उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव (Covid 19) आई थी। ओमीक्रोन की पुष्टि वाली रिपोर्ट एक दिसंबर को आई थी। उसे फाइजर की वैक्सीन (Pfizer Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं। उसकी एक और जांच की गई थी। हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट 1 दिसंबर को आई है। उसका इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में शनिवार को ओमीक्रोन का एक मामला सामने आया था। इसके बाद से देश में अब तक ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 34 हो चुकी है।
आयरलैंड से आंध्र प्रदेश पहुंचा टूरिस्ट भी चपेट में
उधर, आयरलैंड से आंध्र प्रदेश पहुंचा 34 साल का एक विदेशी पर्यटक भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। यह शख्स आयरलैंड से मुंबई होते हुए 27 नवंबर को विशाखापट्टनम पहुंचा था। मुंबई एयरपोर्ट पर हुए RT-PCR टेस्ट में यह शख्स निगेटिव पाया गया था। लेकिन विशाखापट्टनम में हुए टेस्ट में पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद भेजा गया, जहां वह ओमीक्रोन से संक्रमित मिला।
50 देशों तक फैल चुका है ओमीक्रोन
दुनिया के 50 देशों में ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, अभी तक इससे किसी मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आई है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहला केस मिला था, लेकिन वहां भी गंभीर मरीज नहीं आ रहे हैं। भारत (India) में अब तक 34 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।
मुंबई और यूपी में धारा 144, मदुरै में भी सख्ती
ओमीक्रोन के नए मामलों के चलते मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है। सोमवार तक वहां रैली, मोर्चे और जुलूस जैसे जमावड़े पर रोक रहेगी। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 17 केस आ चुके हैं। तमिलनाडु के मदुरै जिले में सोमवार से उन लोगों की आवाजाही पर पाबंदी होगी, जिन्हें टीका नहीं लगा है। इन लोगों को दुकान-मॉल, थिएटर, मैरिज हॉल, बैंक या दफ्तर जैसे पब्लिक प्लेस में एंट्री नहीं मिलेगी।
कुछ राज्यों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू
ओमीक्रोन (Omicron) की दहशत के बीच केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्टी लिखकर पाबंदी और निगरानी बढ़ाने को कहा है। केंद्र की तरफ से राज्यों को भेजे गए पत्र में 10 राज्यों के 27 जिलों में बढ़ते कोरोना केस पर चिंता जताई गई है। केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में हालात को काबू करने और एहतियात बरतने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकताहै। केरल, मिजोरम और सक्किम के 8 जिलों में दो हफ्तों में वायरस का इन्फेक्शन रेट 10% से ज्यादा रहा है। ये हैं। इन पर अधिक निगरानी रखने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें
भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की दो घंटे में Omicron पहचानने वाली किट
सादगी से मनाया जाएगा स्वर्णिम विजय पर्व, CDS बिपिन रावत की याद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया फैसला