जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, पाकिस्तानी फायरिंग में BSF का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में TRF का एक आतंकी मारा गया है। दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की है, जिससे बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है।

 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। वह TRF (The Resistance Front) का आतंकी थी। दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और फायरिंग की। इसके चलते बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। वहीं, काथोहलेन क्षेत्र से गोलीबारी की सूचना मिली है।

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए आतंकवादी की पहचान मैसेर अहमद डार के रूप में हुई है। शोपियां में सुरक्षा बलों को दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पिछले दो दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इलाके के इंटरनेट को बंद कर दिया गया था। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Latest Videos

रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी

दूसरी ओर पाकिस्तान ने रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और गोलीबारी की है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था आतंकवादियों की जानकारी देने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए तीन टारगेट अटैक से जुड़ी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। इन हमलों में एक पुलिसकर्मी और एक गैर-स्थानीय मजदूर की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- चीन को इंडियन एयर फोर्स ने दिखाया दम, S-400 मिलाइलों के साथ तेजस-रफाल ने किया अभ्यास

29 अक्टूबर को पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी पर आतंकियों ने हमला किया था। वह श्रीनगर के ईदगाह के खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे तभी आतंकियों ने उनपर गोली चलाई थी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 30 अक्टूबर को आतंकियों ने पुलवामा के ट्रुमची नौपोरा इलाके में एक गैर-स्थानीय मजदूर मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 31 अक्टूबर को आतंकियों ने बारामूला के वेलू क्रालपोरा इलाके में हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल बॉर्डर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़, NIA की छापेमारी में 44 गिरफ्तारियां

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार