
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। वह TRF (The Resistance Front) का आतंकी थी। दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और फायरिंग की। इसके चलते बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। वहीं, काथोहलेन क्षेत्र से गोलीबारी की सूचना मिली है।
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी है कि मारे गए आतंकवादी की पहचान मैसेर अहमद डार के रूप में हुई है। शोपियां में सुरक्षा बलों को दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पिछले दो दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इलाके के इंटरनेट को बंद कर दिया गया था। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलीबारी
दूसरी ओर पाकिस्तान ने रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और गोलीबारी की है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था आतंकवादियों की जानकारी देने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए तीन टारगेट अटैक से जुड़ी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। इन हमलों में एक पुलिसकर्मी और एक गैर-स्थानीय मजदूर की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- चीन को इंडियन एयर फोर्स ने दिखाया दम, S-400 मिलाइलों के साथ तेजस-रफाल ने किया अभ्यास
29 अक्टूबर को पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी पर आतंकियों ने हमला किया था। वह श्रीनगर के ईदगाह के खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे तभी आतंकियों ने उनपर गोली चलाई थी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 30 अक्टूबर को आतंकियों ने पुलवामा के ट्रुमची नौपोरा इलाके में एक गैर-स्थानीय मजदूर मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 31 अक्टूबर को आतंकियों ने बारामूला के वेलू क्रालपोरा इलाके में हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल बॉर्डर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़, NIA की छापेमारी में 44 गिरफ्तारियां
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.