'अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने 3-4 बार किया कॉल, मैं मीटिंग में था', पीएम मोदी ने बताया-जेडी वेंस से हुई क्या बात

Published : Jul 29, 2025, 09:20 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 09:26 PM IST
Narendra Modi Speech in Lok Sabha

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि 9 मई की रात अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें फोन किया था। बताया था कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है।

Discussion on Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को भाषण दिया। उन्होंने विपक्ष द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब दिया। बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें तीन चार बार कॉल किया था। पीएम ने यह भी बताया कि उनकी क्या बात हुई थी।

जेडी वेंस ने बताया- पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 मई की रात अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वे घंटे भर से कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैं सेना के साथ चल रही बैठक में था। मैं उनका फोन उठा नहीं पाया। बाद में मैंने कॉल बैक किया। कहा, आपका फोन आया था, तीन-चार बार आपका फोन आ गया। क्या है? तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन पर बताया पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। ये उन्होंने मुझे बताया।"

 

 

यह भी पढ़ें- नेहरू जी केवल तात्कालिक प्रभाव देख पाते थे, उन्होंने केवल गलतियां की और देश भुगत रहा, हमने सुधारा : पीएम मोदी

पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से देंगे

पीएम ने कहा, "मेरा जो जवाब था, जिनको समझ नहीं आता उनको तो नहीं आएगा। मेरा जवाब था, अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। ये मैंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति को कहा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे। यह मेरा जवाब था। मैंने कहा था, हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये 9 मई की रात की बात है। 9 मई की रात में और 10 मई की सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस नहस कर दिया था। यही हमारा जवाब था। यही हमारा जज्बा था।

ऑपरेशन सिंदूर जारी है

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं फिर से लोकतंत्र के इस मंदिर में दोहराना चाहता हूं। ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान ने दुस्साहस की अगर कल्पना की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा