केंद्र सरकार के 78 विभागों में खाली हैं 9.79 लाख पद, रोजगार मेला से युवाओं को मिल रही नौकरी

केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में गुरुवार को जानकारी दी गई कि 78 मंत्रालयों और विभागों में 9.79 लाख पद खाली (Government Vacancies) हैं। रेलवे, डिफेंस और गृह मंत्रालय में सबसे अधिक रिक्तियां हैं। रोजगार मेला से इन्हें भरा जा रहा है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 78 मंत्रालयों और विभागों में 9.79 लाख से अधिक पद (Government Vacancies) खाली हैं। रेलवे में सबसे अधिक 2.93 लाख पद खाली हैं। इसके बाद डिफेंस (सिविल) में 2.64 लाख और गृह मंत्रालय में 1.43 लाख पद खाली हैं। सरकार ने यह जानकारी गुरुवार को राज्यसभा में दी।

भाजपा सांसद सुशील मोदी द्वारा किए गए सवाल के जवाब में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि रोजगार मेला से बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। इसके साथ ही इससे स्वरोजगार सृजन के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। एक साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Latest Videos

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का हुआ गठन

जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश भर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में नई भर्तियां की गईं हैं। एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का गठन किया गया है। सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्यों में भर्ती प्रणाली का विस्तृत अध्ययन किया गया है।

युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए शुरू किया गया रोजगार मेला

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए रोजगार मेला कार्यक्रम की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी 2023 को सरकारी नौकरी पाने वाले 71,426 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा था। पिछले साल जून में पीएम ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को दिसंबर 2023 तक मिशन मोड में 10 लाख खाली पदों को भरने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें- 2019 के बाद से PM नरेंद्र मोदी ने 21 बार की विदेश यात्रा, जानें कितना हुआ खर्च

पिछले साल अक्टूबर में हुई थी रोजगार मेला की शुरुआत

रोजगार मेला की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। पीएम ने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया था। इसके बाद 22 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री ने 71 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के बीच बांटे थे। प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला के तहत 2.17 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया है।

यह भी पढ़ें- ED का दावा- दिल्ली शराब घोटाला से हुई कमाई आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में खर्च किया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि