
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के साथ युद्धविराम समझौता खत्म करने पर गंभीरता से सोच रही है। CNN-News18 की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस बारे में जल्द ही कोई आधिकारिक घोषणा हो सकती है। भारत यह फैसला इसलिए ले सकता है क्योंकि पाकिस्तान ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।
यह रणनीतिक फैसला पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक अलग-थलग करने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी 2021 में युद्धविराम समझौता हुआ था लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और द रेजिस्टेंस फ्रंट लगातार जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें करते रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में स्नाइपर अटैक और गोलेबारी के जरिये भी युद्धविराम का कई बार उल्लंघन किया है। इनकी संख्या 2023 से 2024 के बीच बढ़ी है।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बातचीत में कहा, "रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले और उस पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की। यह एक बेहद दुखद घटना है, जिसने पूरे देश को गहरी चिंता में डाल दिया है। इसी को देखते हुए सरकार ने और कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं।"
यह भी पढ़ें: Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने दिखायी एकजुटता, 'कश्मीरियत' और शांति के पक्ष में सभी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.