
Illegal arms and drugs seized: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान से भेजे जा रहे हथियारों के खेप लगातार भारतीय सीमाओं पर सीज किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर के बाद अब गुजरात के पास समुद्री बार्डर पर हथियारों और ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है। गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को सीज कर लिया है। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी गई है। नाव में दस पिस्टल और 210 बुलेट्स भी जब्त किया गया है। ज्वाइंट ऑपरेशन में हुई इस कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव अल सोहली को ओखा लाया गया है।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने दी जानकारी
इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने बताया कि गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) व आईसीजी (ICG) के संयुक्त अभियान में भारत के समुद्री क्षेत्र में पाकिस्तान का मछली पकड़ने वाला जहाज अल सोहली को पकड़ा गया है। जहाज में दस पिस्टल और 210 गोलियां मिली हैं। हथियार, गोला-बारूद के अलावा 40 किलो नशीला पदार्थ भी पकड़ा गया है। इस ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मुंबई एयरपोर्ट पर सोना बरामद
उधर, मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप को पकड़ने में सीआईएसएफ को सफलता मिली है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा फोर्स ने काफी मात्रा में तस्करी को सोना पकड़ा है। पेस्ट के रूप में इस सोने को भारत लाया जा रहा था। सोने के साथ सीआईएसएफ ने कथित तस्कर साहुल हमीद को गिरफ्तार किया है। सोने का वजन करीब 6.4 किलोग्राम बताया जा रहा है और इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक है। भारत का रहने वाला स्मगलर पाउच में पेस्ट के रूप में सोना रखकर ला रहा था। सीआईएसएफ ने बरामद सोना और तस्कर को कस्टम को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें:
बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.