
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के चीफ और अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि यासीन मलिक पर यूएपीए कानून के तहत आतंकी फंडिंग के साथ ही और भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। यासीन मलिक की सजा की खबर को लेकर पाकिस्तान में भी हलचल बढ़ गई है। इसी बीच, पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने यासीन मलिक के सपोर्ट में ट्वीट किया है। हालांकि, उनके इस ट्वीट का टीम इंडिया के क्रिकेटर अमित मिश्रा ने करारा जवाब दिया है।
शाहिद आफरीदी ने किया ये ट्वीट :
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने यासीन मलिक का सपोर्ट करते हुए लिखा- भारत जिस तरीके से मानवाधिकार हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को चुप कराने का प्रयास कर रहा है, वो बेकार है। यासीन मलिक पर जिस तरह के मनमानी आरोप लगाए गए हैं, उससे ये लोग कश्मीर की आजादी की लड़ाई को रोक नहीं पाएंगे। मैं संयुक्त राष्ट्र (UN) से अपील करता हूं कि वो कश्मीरी नेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे इस तरह के ट्रायल पर अपना संज्ञान ले।
आफरीदी को अमित मिश्रा ने दिया जवाब :
शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) के इस ट्वीट का टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने करारा जवाब दिया। अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- शाहिद आफरीदी, यासीन मलिक ने कोर्ट रूम में अपना गुनाह कबूल किया है। हर चीज तुम्हारी बर्थडेट की तरह मिसलीडिंग नहीं हो सकती। बता दें कि शाहिद आफरीदी की उम्र को लेकर काफी असमंजस बना रहा।
शाहिद आफरीदी की उम्र को लेकर रहा विवाद :
शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी किताब 'गेम चेंजर' 2019 में रिलीज की थी। इसमें शाहिद अफरीदी ने दावा किया कि उनका जन्म 1975 में हुआ था ना कि 1980 में। हालांकि इससे पहले तक आफरीदी के जन्म का साल 1980 माना जाता था और उनके कई रिकॉर्ड के दौरान उनकी उम्र इसी के मुताबिक बताई जाती थी। यहां तक कि 1996 में श्रीलंका के खिलाफ केन्या में 37 गेंदों में शतक लगाने वाले आफरीदी की उम्र तब 16 साल बताई गई थी, जबकि वो 21 साल के थे।
ये भी देखें:
यासीन मलिक ने खुद से 20 साल छोटी पाकिस्तानी लड़की से की शादी, उसकी इस बात पर फिदा हो गई थी मुशाल हुसैन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.