
पाली. PALI Lok Sabha Election Result 2024: पाली लोकसभा सीट से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है । पार्टी के प्रत्याशी पी पी चौधरी तीसरी बार सांसद चुने गए हैं । उन्होंने कांग्रेस पार्टी की संगीता बेनीवाल को 2 लाख 45 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया है ।
बीजेपी ने 10 साल की मेहनत के बाद जीती पाली लोकसभा सीट
पाली से चुनाव जीते चौधरी का कहना है यह जनता की जीत है और साथ ही में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की जीत है। चौधरी ने कहा कि लगातार 10 साल जनता की सेवा की है । जनता ने 5 साल और दिए हैं इस सीट पर कांग्रेस पार्टी की संगीता बेनीवाल बराबर की उम्मीदवार मानी जा रही थी , लेकिन शुरुआती रुझानों के बाद संगीता बेनीवाल के मत गिरते चले गए । दोपहर बाद हालत यह हो गए कि वह और उनके समर्थक मतगणना स्थल से रवाना हो गए शाम को निर्वाचन अधिकारी ने 2,45,000 वोटो से भी ज्यादा से पीपी चौधरी को जीता हुआ घोषित कर दिया और उन्हें सर्टिफिकेट थमा दिया।
पाली लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- भाजपा प्रत्याशी P. P. Chaudhary ने 2019 में पाली लोकसभा चुनाव जीता था। इनके पास 38 करोड़ रु. की चल-अचल संपत्ती और कर्ज 72 लाख रु. था।
- 2014 में पाली सीट पर कमल खिला था। पी. पी. चौधरी सांसद बने। 35 करोड़ रु. प्रॉपर्टी के मालिक चौधरी के ऊपर कुल 78 लाख रु. की देनदारी थी।
- कांग्रेस उम्मीदवार बद्री राम को 2009 में पाली की जनता ने जीत का आर्शीवाद दिया और सांसद बनाया। इस दौरान इन्होंने खुद को सिर्फ साक्षर बताया था। BADRI RAM के पास 6 करोड़ रु. की संपत्ती और कर्ज 4 लाख रु. था।
- पाली लोकसभा इलेक्शन 2004 में भाजपा ने कमल खिलाया था। सांसद पुष्प जैन के पास उस समय कुल 16 लाख रु. की संपत्ती और कर्ज 2 लाख रु. था।
नोटः राजस्थान की पाली सीट पर 2019 के चुनाव में कुल वोटर्स की संख्या 2161663 थी, जबकि 2014 में 1902094 मतदाता थे। बीजेपी प्रत्याशी पी. पी. चौधरी को जनता ने सांसद बनाया। जौधरी को 900149 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ को 418552 वोट मिला था। हार का अंतर 481597 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में पाली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पी.पी. चौधरी 711772 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुन्नी देवी गोदारा को 399039 वोट से हराया था।
यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट