संसद पहुंचे राहुल गांधी, माफी मांगने पर कहा- मौका मिला तो सदन में बोलूंगा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा लंदन में दिए गए बयान के चलते संसद में हंगामा हो रहा है। इस बीच राहुल संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। सत्ता पक्ष की मांग है कि राहुल गांधी संसद और देश से अपने बयान के लिए माफी मांगें।

 

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र का दूसरा हिस्सा चल रहा है। इस दौरान यूके में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान को लेकर हंगामा हो रहा है। सत्ता पक्ष राहुल गांधी से सदन में आकर संसद और देश से माफी मांगने की मांग कर रहा है। दूसरी ओर विपक्ष की ओर से अदाणी मामले में जेपीसी (Joint Parliamentary Committee) की मांग की जा रही है। गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तभी हंगामा होने लगा। हंगामा शांत नहीं होने पर दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

संसद में पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी संसद पहुंचे हैं। सफेद रंग की टीशर्ट पहने राहुल गांधी संसद पहुंचे तो मीडियाकर्मियों ने उनसे माफी मांगने के मामले में सवाल किए। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वह मुस्कुराते हुए अंदर चले गए। बाहर निकलते वक्त राहुल गांधी ने कहा कि अगर मुझे संसद में बोलने दिया गया तो मैं अपनी बात रखूंगा।

Latest Videos

 

 

राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कहा है कि राहुल गांधी द्वारा माफी मांगने का सवाल भी पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरकार अदाणी मामले से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। यह उनकी साजिश है कि संसद नहीं चलने दी जाए और अदाणी मामले में जेपीसी जांच की हमारी मांग को नजरअंदाज किया जाए। वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं। इससे पहले कई मौकों पर नरेंद्र मोदी विदेशों में भारत के खिलाफ बोल चुके हैं।

राहुल गांधी को भारत को बदनाम नहीं करने देंगे
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस को डुबो रहे हैं यह भाजपा के लिए चिंता की बात नहीं है। अगर राहुल गांधी कुछ कहते हैं और उससे कांग्रेस परेशानी में पड़ती है तो हमें इससे कुछ लेनादेना नहीं है। लेकिन अगर वह हमारे देश को बदनाम करेंगे तो हम देश का नागरिक होने के नाते चुप नहीं रह सकते। लंदन में दिए गए बयान के चलते राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी। उन्होंने हमारे लोकतंत्र, न्यायपालिका और देश का अपमान किया है।

यह भी पढ़ें- बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, जासूसी कांड में CBI ने दर्ज किया केस

गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। विपक्ष के नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता है। संसद में बोलते वक्त कई बार उनके माइक को बंद किया गया। यूके में कई और कार्यक्रमों में भी राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र पर बात की थी और भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें- PM मोदी को मिल सकता है नोबेल शांति पुरस्कार, समिति के उपनेता ने बताया सबसे बड़ा दावेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts