मानसून सत्र: मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे के चलते 24 जुलाई तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, रक्षा मंत्री बोले- गंभीर नहीं विपक्ष

संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का आज दूसरा दिन है। मणिपुर हिंसा को लेकर आज भी हंगामा हुआ। इस मामले को लेकर गुरुवार को दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिससे काम नहीं हो सका।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 21, 2023 4:26 AM IST / Updated: Jul 21 2023, 03:00 PM IST

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज दूसरा दिन है। पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। दूसरे दिन भी कार्यवाही की शुरुआत हंगामे से हुई। विपक्षी दल मणिपुर में दो महिलाओं का नग्न परेड कराए जाने से आक्रोशित हैं। वे सबसे पहले इसी मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 24 जुलाई सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हुआ हंगामा 

Latest Videos

आज भी संसद में हंगामा होने के आसार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र के पहले दिन संसद पहुंचे थे। उन्होंने संसद के बाहर मणिपुर वीडियो को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री सदन के बाहर बयान देते हैं, लेकिन संसद में नहीं बोल रहे हैं। मणिपुर हिंसा को लेकर आज भी संसद में हंगामा होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session: मणिपुर मामले में हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, पहले दिन नहीं हुआ काम

बता दें कि मणिपुर 3 मई 2023 से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। मणिपुर हाईकोर्ट ने आरक्षण को लेकर फैसला दिया था। इसके बाद तीन मई को आदिवासी एकता रैली निकाली गई। इसके बाद से हिंसा हो रही है। राज्य के कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है। इसके चलते 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Manipur video: पुलिस ने बताया महिलाओं के नग्न परेड के पीछे की कहानी, इस वजह से भड़के थे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump