नए संसद भवन में शीतकालीन सत्र पर संकट, अभी काम अधूरा, अगला बजट पेश होने तक तैयार हो सकेगी बिल्डिंग

अंग्रेजों के जमाने की बनी पुरानी संसद भवन इमारत ने 100 साल पूरे कर लिए हैं। 2021 में इस भवन का सौ साल पूरा हुआ। पुराने संसद भवन में संयुक्त सत्र में कई बार दिक्कतें आती थीं। सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत अब नई संसद बनाई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए लोकसभा हॉल में 770 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 10, 2022 1:00 PM IST

Parliament new building: देश में बन रही पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग में इस बार शीतकालीन सत्र नहीं चल सकेगा। संसद की नई बिल्डिंग को इस बार शीतकालीन सत्र के पहले बनकर तैयार होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। माना जा रहा है कि अगला बजट इसी भवन में पेश हो। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि नया संसद भवन जिसके इस साल नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद थी, शीतकालीन सत्र के लिए समय पर तैयार नहीं हो सकता है। दिसंबर के अंत तक ज्यादातर काम पूरे हो जाएंगे। नया भवन अगले साल के बजट सत्र से पहले बनकर तैयार हो जाना चाहिए। सेंट्रल विस्टा सूत्रों के अनुसार मार्च तक नया संसद भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन जनवरी के अंत में संसद के संयुक्त सत्र के लिए भवन रेडी मिलेगा।

दो साल पहले रखी थी पीएम मोदी ने नई संसद भवन की आधारशिला

Latest Videos

संसद सत्र के लिए नई बिल्डिंग बनाए जाने के लिए सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नई संसद के लिए बनने वाली बिल्डिंग की आधारशिला रखी थी। पीएम मोदी के शिलान्यास के बाद नए संसद भवन को मानसून सत्र के पहले पूरा किए जाने का लक्ष्य था। कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस प्रोजेक्ट में देरी हुई। मामला कोर्ट तक पहुंचा। इसके बाद इस भवन निर्माण की समय सीमा को नवम्बर तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि नवम्बर तक काम पूरा नहीं हो सकेगा। शीतकालीन सत्र को पुराने संसद भवन में ही आयोजित किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगला बजट पेश होने के समय नया संसद भवन तैयार मिलेगा।

100 साल पूरे कर चुकी है पुरानी संसद भवन इमारत

अंग्रेजों के जमाने की बनी पुरानी संसद भवन इमारत ने 100 साल पूरे कर लिए हैं। 2021 में इस भवन का सौ साल पूरा हुआ। पुराने संसद भवन में संयुक्त सत्र में कई बार दिक्कतें आती थीं। सेंट्रल विस्टा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत अब नई संसद बनाई जा रही है। यह बिल्डिंग काफी डेवलप्ड होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए लोकसभा हॉल में 770 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी। यह संयुक्त सत्रों की मेजबानी के लिए 1,134 तक समायोजित करेगा। राज्यसभा हॉल की क्षमता 384 सीटों की होगी। दोनों सदन डिजिटल इंटरफेस सिस्टम से लैस होंगे। भवन में कमेटी रूम, मिनिस्टर्स ऑफिस, दोनों सदनों के नेताओं व विपक्षी नेताओं के ऑफिस व लाउंज होंगे।

यह भी पढ़ें:

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024