सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव ने कसा तंज-जनप्रतिनिधियों के साथ हो चुका अब जनता की बारी

संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा से 95 सांसदों का निलंबन किया गया है। राज्यसभा व लोकसभा को मिलाकर कुल 141 सांसदों का निलंबन किया गया। निलंबित सांसदों में सपा के दो एमपी डिंपल यादव व एसटी हसन भी शामिल हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 19, 2023 4:49 PM IST / Updated: Dec 19 2023, 10:22 PM IST

Parliament Winter Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के आखिरी संसद सत्र में रिकॉर्ड निलंबन सांसदों का हुआ है। लोकसभा से 95 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। सांसदों के सस्पेंशन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है कि सरकार को इस तरह सांसदों का निलंबन ही करना है तो हजारों करोड़ रुपये खर्च कर भव्य संसद भवन का निर्माण क्यों कराया। पुरानी संसद में ही एक कमरा अलॉट कर लेना चाहिए था जिसमें बीजेपी के कुछ सांसद बैठक कर फैसले ले सकते।

संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा से 95 सांसदों का निलंबन किया गया है। राज्यसभा व लोकसभा को मिलाकर कुल 141 सांसदों का निलंबन किया गया। निलंबित सांसदों में सपा के दो एमपी डिंपल यादव व एसटी हसन भी शामिल हैं।

Latest Videos

अखिलेश यादव का निलंबन

सांसदों के निलंबन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पूछ रही है जब सांसदों को निलंबित ही करना था तो फिर अधिक क्षमता वाली ‘बड़ी संसद’ के नाम पर नई संसद बनवाई ही क्यों? इससे अच्छा तो भाजपा सरकार पुरानी संसद में ही दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनवा लेती क्योंकि इस सरकार में न तो किसी को प्रश्न पूछने दिया जाता है न कोई चर्चा करने दी जाती है और जो भी फ़ैसले होते हैं वो भी कुछ लोग ही करते हैं। अगर भाजपा सरकार जनता के प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकती है तो फिर जनता समझ ले अगला नंबर जनता का ही है।

 

 

नई संसद में 1200 से अधिक सांसदों के बैठने की क्षमता

नई संसद का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में बहुत धूमधाम के बीच किया था। नई संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के 1,200 से अधिक सांसद बैठ सकते हैं। इसमें सभी सांसदों और उनके कर्मचारियों के लिए बड़े ऑफिस और तकनीकी सुविधाओं और गैजेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित है। लोकसभा के सदन में 888 सीटें तो राज्यसभा 384 सीटें बैठने के लिए हैं।

यह भी पढ़ें:

2/3 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बीच क्रिमिनल लॉ विधेयक पर बहस, मनीष तिवारी बोले- देश को पुलिस राज्य में बदलने की कोशिश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान