पार्थ चटर्जी केयरटेकर? किसके हैं करोड़ों रुपये? मंत्री का ED को बयान क्या ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ाएगा

Published : Jul 31, 2022, 10:39 PM ISTUpdated : Jul 31, 2022, 10:43 PM IST
पार्थ चटर्जी केयरटेकर? किसके हैं करोड़ों रुपये? मंत्री का ED को बयान क्या ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ाएगा

सार

ईडी ने शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी के दौरान Partha Chatterjee की खास अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से लगभग 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। श्री चटर्जी और सुश्री मुखर्जी दोनों को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।  

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले (School Teachers Recruitment Scam) में ईडी (ED) की रेड में गिरफ्तार राज्य के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने बड़ा संकेत दिया है। पार्थ चटर्जी ने दावा किया है कि ईडी ने जो करोड़ों रुपये की नकदी और कई किलो सोना जब्त किया है, वह उनका नहीं है। वह केवल केयरटेकर हैं। जब्त किया गया रुपया किसका है, यह पार्थ चटर्जी ने नहीं बताया है। हालांकि, ईडी को दिए उनके बयान ने खलबली मचा दी है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने बताया है कि शिक्षक भर्ती में आया पैसा, पार्टी हाईकमान की जानकारी में लिया गया है। 

समय आने पर पता चलेगा किसका पैसा

एक सवाल के जवाब में कि क्या कोई उनके खिलाफ साजिश कर रहा है, पूर्व मंत्री ने जवाब दिया कि उन्हें समय आने पर सब कुछ पता चल जाएगा। पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह मेरा पैसा नहीं है। सूत्रों की मानें तो चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने ईडी को कई अहम जानकारियां दी है। बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी ने यह भी कहा है कि जो पैसा ईडी ने पकड़ा है उसके न जाने कितने गुना पैसा खर्च हो चुका है। कितना धन कहां से आया है यह भी जानकारी टीएमसी के कई लोगों को होने का दावा उनके द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है।

स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। ईडी ने 22 जुलाई को सरकारी प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल धन के लेन-देन की जांच के तहत बंगाल में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे। मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से ईडी ने 20 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए थे। इसके अलावा उनके घर से 20 मोबाइल फोन और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। नकदी के अलावा, ईडी के अधिकारियों को घोटाले में शामिल व्यक्तियों के विभिन्न परिसरों के भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा, सोना और रिकॉर्ड भी मिले। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ईडी रिमांड पर भेजे गए मंत्री पार्थ चटर्जी व सहयोगी अर्पिता मुखर्जी

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले आज सोमवार को पार्थ चटर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए शहर के एसएसकेएम अस्पताल से कोलकाता हवाई अड्डे पर ले जाया गया। भुवनेश्वर एम्स में उनकी जांच कराई गई। एम्स ने कहा कि मंत्री को पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें: 

हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ियों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद, मशीन से होगी नोटों की गिनती

प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड केस के एक आरोपी के घर पर मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, सीबीआई ने किया सीज

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?