सिडनी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने इनफ्लाइट सर्विस डिपार्टमेंट के अधिकारी से धक्का मुक्की की। अधिकारी ने वॉर्न किया तो यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
नेशनल डेस्क। फ्लाइट में यात्रियों की बदसलूकी की खबरें आम होती जा रही हैं। हाल के कुछ दिनों में ऐसी कई खबरें आई हैं जिसमें यात्रियों ने किसी दूसरे पैसेंजर या फिर क्रू मेंमर के साथ बदतमीजी की है। ऐसा ही एक मामला अब एयर इंडिया की फ्लाइट में भी हुआ है। यहां यात्री ने एयर इंडिया के अधिकारी से बदतमीजी की और फिर उसे एक थप्पड़ भी जड़ दिया। प्लेन लैंड करने के बाद यात्री को सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया।
एयर इंडिया के इनफ्लाइट सर्विस डिपार्टमेंट के हेड संदीप वर्मा फ्लाइट 301 से सिडनी से नई दिल्ली लौट रहे थे। तभी दिल्ली के एक यात्री ने थप्पड़ मारा और धक्का भी दिया। हालांकि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि उससे लिखित में माफीनामा लिया गया था।
ये भी पढ़ें. नशे में धुत्त स्वीडिश यात्री ने IndiGo केबिन क्रू से की छेड़छाड़, POS मशीन में PIN डालने से पहले पकड़ा हाथ, दी गाली
यात्री की हरकतों से पैसेंजर भी हुए डिस्टर्ब
एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया कि सिडनी से दिल्ली आ रहे यात्री ने फ्लाइट में कई बार ओरली और रिटेन में वॉर्निंग देने के बाद भी ऐसी एक्टीविटीज की जिससे अन्य यात्रियों को दिक्कत हुई। फ्लाइट 301 में 9 जुलाई को उड़ान के दौरान फ्लाइट में सिडनी से दिल्ली आ रहे यात्री को कुछ अजीब हरकत कर रहा था। वह बेवजह फ्लाइट में घूम रहा था और कभी शराब की बोतलें उठा ले रहा था। इसके अलावा उसकी आवाजाही और तेज आवाज करने से दूसरे पैंसेंजर भी डिस्टर्ब हो रहे थे।
अधिकारी ने वॉर्न किया तो धक्कामुक्की
इनफ्लाइट सर्विस डिपार्टमेंट के हेड संदीप वर्मा ने जब यात्री को उसकी हरकत के लिए टोका तो वह उनसे ही भिड़ गया। यात्री ने संदीप वर्मा को थप्पड़ मारने के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। वुमेन स्टाफ और एयरहोस्टेस ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन यात्री कुछ सुनने को तैयार नहीं था। बाद में बिजनेस क्लास से मेल सुपरवाइजर को बुलाया गया तब जाकर हालात सुधरे। प्लेन लैंड करने के बाद उसे सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया। बाद में लिखित में माफी मांगने पर उसे छोड़ा गया।