पासपोर्ट सेवा पोर्टल बहाल हो गया है। कई फर्जी वेबसाइटें अधिक शुल्क लेकर लोगों को धोखा दे रही हैं। विदेश मंत्रालय ने ऐसी वेबसाइटों की पहचान की है और सुरक्षित रहने के टिप्स साझा किए हैं।
नई दिल्ली। तकनीकी मरम्मत के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल (Passport Seva Portal) बंद था। यह उम्मीद से पहले बहाल कर दिया गया है। इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पासपोर्ट बनवाने का दावा करने वाली कई फर्जी वेबसाइट चल रहीं हैं। इनपर बहुत अधिक फीस लिया जा रहा है और लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो ऐसी फर्जी वेबसाइट से दूर रहें।
विदेश मंत्रालय ने कहा- धोखाधड़ी वाली वेबसाइट और एप्लीकेशन से रहें सावधान
विदेश मंत्रालय ने धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन की बढ़ती संख्या के बारे में चेतावनी जारी की है। कहा है कि इनसे सावधान रहें। ये बिना सोचे-समझे आवेदकों का शोषण कर रहे हैं। फर्जी प्लेटफॉर्म पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरने या अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के नाम पर बहुत अधिक फीस वसूल रहे हैं।
ये हैं कुछ फर्जी वेबसाइट्स
ऐसे करें पासपोर्ट अपॉइंटमेंट ऑनलाइन रिशेड्यूल
स्टेप 1: आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें।
स्टेप 2: 'सेव्ड/सबमिट किए गए आवेदन देखें' सेक्शन पर जाएं और 'अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें' विकल्प चुनें।
स्टेप 3: उपलब्ध दो विकल्पों में से चुनें। डेट या समय बदलने के लिए 'अपॉइंटमेंट रिशेड्यूल करें' या जरूरी हो तो 'अपॉइंटमेंट रद्द करें'।
स्टेप 4: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेबसाइट पर पुनः लॉग इन करें।
स्टेप 5: 'सेव किए गए/सबमिट किए गए आवेदन देखें' टैब चुनें और 'आवेदन सबमिट करने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें' चुनें।
स्टेप 6: इस पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे। रिशेड्यूल अपॉइंटमेंट और कैंसिल अपॉइंटमेंट। अगर आप अपॉइंटमेंट रिशेड्यूल करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चुने। ध्यान रखें आपको अपने पासपोर्ट आवेदन की तिथि से शुरू करके हर साल केवल तीन बार कैंसिल करने या रिशेड्यूल करने की अनुमति है।
चरण 7: यदि आप रिशेड्यूल विकल्प चुनते हैं तो उपलब्ध विकल्पों में से एक नया समय स्लॉट चुनें और अपनी नई अपॉइंटमेंट की पुष्टि करने के लिए 'बुक अपॉइंटमेंट' पर क्लिक करें।
चरण 8: आपको अपडेट किए गए अपॉइंटमेंट डिटेल वाले पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। 'आवेदन रसीद प्रिंट करें' पर क्लिक करें। इसे अपने अपॉइंटमेंट पर साथ ले जाएं।
पासपोर्ट धोखाधड़ी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
विदेश मंत्रालय ने लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए कई सुझाव दिए हैं। पासपोर्ट से संबंधित कोई भी काम हो तो हमेशा आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट या ऐप का उपयोग करें। पासपोर्ट सेवाएं देने वाले अनधिकृत वेबसाइटों पर कभी भी फीस नहीं दें। .org या .in में समाप्त होने वाले डोमेन नाम वाली वेबसाइटों से सावधान रहें। ये नकली हो सकती हैं। पासपोर्ट संबंधी काम के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है।