केंद्र सरकार ने ईधन पर लगने वाले सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान कर दिया है। सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद पेट्रोल कीमतें करीब साढ़े नौ रुपये तो डीजल की कीमत में करीब सात रुपये की कमी आएगी।
नई दिल्ली। बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद पेट्रोल व डीजल कम रेट पर उपलब्ध होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 6 रुपये कम करने की घोषणा की है। निर्मला सीतारमण के इस ऐलान के बाद पेट्रोल की कीमतों में 9.5 रुपये तो डीजल की कीमत में 7 रुपये कमी होगी।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का नया रेट (रुपये प्रति लीटर)
शहर पुरानी कीमत नई कीमत
दिल्ली 105.41 95.91
मुंबई 120.51 111.01
कोलकाता 115.12 105.62
चेन्नई 110.85 101.35
आगरा 105.03 95.53
अहमदाबाद 105.08 95.58
लखनऊ 105.25 95.75
पटना 116.23 106.73
श्रीनगर 110.69 101.19
चंड़ीगढ़ 104.74 95.24
देहरादून 103.73 94.23
गुड़गांव 105.86 96.36
इंदौर 118.18 108.68
हैदराबाद 119.49 109.99
देश के प्रमुख शहरों में डीजल का नया रेट (रुपये प्रति लीटर)
शहर पुरानी कीमत नई कीमत
दिल्ली 96.67 89.67
मुंबई 104.77 97.77
कोलकाता 99.83 92.83
चेन्नई 100.94 93.94
आगरा 96.58 89.58
अहमदाबाद 99.43 92.43
लखनऊ 96.83 89.83
पटना 101.06 94.06
श्रीनगर 93.42 86.42
चंड़ीगढ़ 90.83 83.83
देहरादून 97.34 90.34
गुड़गांव 97.10 90.10
इंदौर 101.22 94.22
हैदराबाद 105.49 98.49