भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ केरल में जनहित याचिका, गुरुवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई

अधिवक्ता विजयन के द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पैदल मार्च से सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सड़क पर चल रहे हैं जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केरल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। पीआईएल में मांग की गई है कि राज्य सरकार व पुलिस यह सुनिश्चित करे कि कांग्रेस पार्टी की चल रही भारत जोड़ो यात्रा का पैदल मार्च पूरी सड़क पर न हो। इस यात्रा में शामिल यात्री आधी सड़क पर चलें और आधी सड़क ट्रैफिक के लिए छोड़ दें। कोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई के लिए गुरुवार को सूचीबद्ध किया है। 

क्या है जनहित याचिका में?

Latest Videos

अधिवक्ता विजयन के द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पैदल मार्च से सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सड़क पर चल रहे हैं जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर ट्रैफिक समस्या भी हो जा रही है। इस लिए राज्य सरकार व पुलिस को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया जाए कि वह भारत जोड़ो यात्रा के नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं को आधी सड़क पर ही चलना तय कराए। आधी सड़क आम लोगों के लिए छोड़ी जाए। जनहित याचिका को मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार व जस्टिस शाजी पी चाली की पीठ ने गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

भारत जोड़ो यात्रा 3570 किलोमीटर का सफर तय करेगी

सात सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। आठ सितंबर से पैदल यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में देश के 118 लोगों को चुना गया है। 3570 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा देश के 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। फिलहाल यह यात्रा तमिलनाडु से केरल में प्रवेश की है। केरल में यात्रा सबसे अधिक 21 दिनों तक रहेगी। 

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? अशोक गहलोत-शशि थरूर या फिर राहुल के हाथ में होगी कमान, जानिए क्यों मचा घमासान

पंजाब सीएम भगवंत मान को फ्लाइट से उतारा गया था या नहीं? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कैसे सामने आएगा सच

यूके के लीसेस्टरशायर में भारतीय समुदाय पर हमला, हिंदू प्रतीकों को तोड़ा गया, See video

जज साहब! मेरी मौत के बाद शव को पत्नी-बेटी और दामाद न छुएं, न अंतिम संस्कार करें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच