सार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर उतारे जाने को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है। बाजवा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच कराने और सही तथ्यों को सामने लाने की मांग की है।
Bhagwant Mann Lufthansa flight: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर उतारे जाने के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी व पंजाब के विपक्षी दल आमने-सामने हैं। मामला तूल पकड़ने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर नशा के आरोप में उतारा गया या नहीं, इन तथ्यों की जांच कराकर उसे सत्यापित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रैंकफर्ट प्रशासन से जानकारी मांगी जा रही है।
क्या कहा सिंधिया ने?
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय धरती पर घटी घटना है। सबसे पहले हमें उन तथ्यों को सत्यापित करना होगा कि क्या सच है क्या अफवाह। भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर फ्लाइट से नशा में होने के आरोप में उतारा गया या नहीं, इसके लिए वहां से रिपोर्ट मांगनी होगी। यह डेटा लुफ्थांसा एयरलाइन ही दे सकती है। एयरलाइन से अनुरोध किया जाएगा कि वह सत्यता बताए।
सुखबीर सिंह बादल ने लगाया था आरोप
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाया था। बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर नशा करके फ्लाइट में सवार होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि भगवंत मान को लुफ्थांसा की फ्लाइट से उतारा गया क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक नशा किया हुआ था। उनकी हाल फ्लाइट में बैठने की नहीं थी। उनको उतारने और अन्य आवश्यक कार्रवाई करने में यह फ्लाइट चार घंटे लेट हो गई। विमान से उतारे जाने के चलते मान आप के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी शामिल नहीं हो सके। मान ने पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मसार किया है। सुखबीर सिंह बादल ने आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं से इस मुद्दे पर सफाई देने को कहा है।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने लिखा पत्र
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर उतारे जाने को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है। बाजवा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच कराने और सही तथ्यों को सामने लाने की मांग की है।
आप ने आरोपों को किया खारिज
आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष के आरोपों को निराधार और फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है। आप का कहना है कि भगवंत मान के बेहतर काम की वजह से विपक्ष बौखला गया है। दरअसल, भगवत मान राज्य में इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए जर्मनी 8 दिवसीय यात्रा पर गए थे। सोमवार को वह अपनी आठ दिवसीय यात्रा को पूरी करके लौटे हैं।