पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू, स्वास्थ्य बजट 137% बढ़ा..जानिए हेल्थ सेक्टर को क्या क्या मिला?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया। कोरोना महामारी के चलते उन्होने हेल्थ सेक्टर के लिए तमाम बड़े ऐलान किए। बजट की शुरुआत करते हुए निर्मला ने कहा, "इस बजट का पहला हिस्सा है- हेल्थ एंड वेलबीइंग। हम बचाव, इलाज और वेल बीइंग पर फोकस करना चाहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 6:11 AM IST / Updated: Feb 01 2021, 11:46 AM IST

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया। कोरोना महामारी के चलते उन्होने हेल्थ सेक्टर के लिए तमाम बड़े ऐलान किए। बजट की शुरुआत करते हुए निर्मला ने कहा, "इस बजट का पहला हिस्सा है- हेल्थ एंड वेलबीइंग। हम बचाव, इलाज और वेल बीइंग पर फोकस करना चाहते हैं। इस साल स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया। इसके अलावा उन्होंने  64,180 करोड़ रुपए के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया।

आईए जानते हैं कि बजट में स्वास्थ्य सेक्टर को क्या क्या मिला ?

1- स्वास्थ्य का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ किया गया रुपए किया गया। 

2- कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान। वित्त मंत्री ने कहा, इससे ज्यादा भी खर्च किए जा सकते हैं। 

3- 64,180 करोड़ रुपए के बजट के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू होगी। इसके जरिए स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता विकसित करने के लिए, नई बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए संस्थानों का विकास किया जाएगा।

4- 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को इससे मदद मिलेगी। 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल शुरू होंगे। 

5-  नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा। इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन पोर्टल शुरू किया जाएगा ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को कनेक्ट कर सकें। 

6- 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स शुरू किए जाएंगे। 9 बायो सेफ्टी लेवल 3 लैब शुरू होंगी।

7- स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया. जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।

8- वित्त मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है। 

Share this article
click me!