PM-KISAN निधि में होगी बढ़ोत्तरी? संसद में कृषि मंत्री ने दी जानकारी...सालाना 6 हजार रुपये तीन किश्तों में किसानों के अकाउंट में भेजती है सरकार

PM-KISAN एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना में केंद्र सरकार से 100 प्रतिशत फंडिंग की जाती है।

PM-KISAN: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हर चार महीने पर किसानों के खाते में क्रेडिट किया जाता है। सालाना छह हजार रुपये किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिलता है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मौजूदा 6,000 रुपये प्रति लाभार्थी की राशि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

2019 में लांच किया गया था पीएम किसान सम्मान निधि योजना

Latest Videos

PM-KISAN को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था लेकिन दिसंबर 2018 से लागू किया गया। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है। यानी साल में में छह हजार रुपये किसानों को इस योजना के तहत भेजा जाता है। सम्मान निधि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाता है।

निधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर क्या कहा कृषि मंत्री ने?

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में अपने लिखित जवाब में कहा, 'फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।' उन्होंने कहा कि इस साल 30 जनवरी तक पात्र किसानों को 2.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आय सहायता के रूप में विभिन्न किस्तों के माध्यम से कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए वितरित किया गया है। PM-KISAN एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना में केंद्र सरकार से 100 प्रतिशत फंडिंग की जाती है। राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन केवल उन किसानों को चिंहित करता है जो योजना के लिए पात्र हैं। कृषि विभाग व राजस्व प्रशासन द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जाता है।

आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि आई या नहीं ऐसे करें चेक

KYC अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम :

ई-केवाईसी अपडेट (E-KYC updates) होने के बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और कारण भी हो सकते हैं। किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266, 1800115526 या हेल्पलाइन 155261 पर भी कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisanict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

संसद में राहुल गांधी का बड़ा आरोप: पहले अडानी की जहाज से मोदी जाते थे अब पीएम मोदी की जहाज से अडानी जाते

विक्टोरिया गौरी ने मद्रास हाईकोर्ट में एडिशनल जज की ली शपथ, SC ने हेट स्पीच व BJP से संबंध होने वाली याचिका खारिज की

आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: पुजारियों ने समाज में मतभेद पैदा कर जातियां बनाई, भगवान ने जाति नहीं बनाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'