PM मोदी का वार- हिंदुओं को बांटने की साजिश, समाज में जहर घोल रही कांग्रेस

Published : Oct 10, 2024, 12:17 PM IST
PM मोदी का वार- हिंदुओं को बांटने की साजिश, समाज में जहर घोल रही कांग्रेस

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटना चाहती है और समाज में जहर घोल रही है। उनका कहना है कि कांग्रेस मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक मानती है। 

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटना चाहती है और समाज में जहर घोल रही है। उनका कहना है कि कांग्रेस मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक मानती है। महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करते हुए मोदी ने हरियाणा में बीजेपी की जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'पिछड़ा वर्ग और दलित बीजेपी के साथ हैं। लोगों को गुमराह करने की कांग्रेस की सभी साजिशें नाकाम हो गई हैं। यह देशवासियों की मनःस्थिति को दर्शाता है।'

'कांग्रेस को एहसास हो गया है कि दलित आरक्षण उनके वोट बैंक को मिल गया है। उन्होंने किसानों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य किसने दिया? इस तरह उन्होंने खुद को अर्बन नक्सलियों के निशाने से बचा लिया है।' मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक गैर-जिम्मेदार पार्टी है। उन्होंने कहा कि 'वे नफरत की राजनीति कर रहे हैं'। उन्होंने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुती सरकार को फिर से जिताने का आह्वान किया।

इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि 'आज राज्य को 10 मेडिकल कॉलेज मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन किया जा रहा है और मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। सबसे बड़े बंदरगाह वधावन की आधारशिला रखी गई है। मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला है।'

 

कांग्रेस का पलटवार: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी पर सरकारी मंच का इस्तेमाल राजनीतिक भाषण के लिए करने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली