भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- हर बार मां के पैर छूकर जाया करता था नामांकन के लिए, लेकिन इस बार...

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का एक मीडिया हाउस को दिया पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। पीएम मोदी इस इंटरव्यू में अपनी मां को यादकर भावुक होते दिख रहे हैं। वे बता रहे हैं कि यह पहली बार होगा जब वह बिना मां का आशीर्वाद लिए नामांकन करने जाएंगे।

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी विरोधी दलों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। लगातार वह चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी का ‘Times Now’ को दिया गया एक  इंटरव्यू वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी मां के बारे  में बात करते हुए काफी भावुक हो जाते हैं। वे कहते हैं ये पहले ऐसा मौका होगा जब मैं नामांकन भरने बिना मां के पैर छुए जाउंगा। देखें पीएम मोदी के इंटरव्यू की कुछ खास बातें…

पीएम मोदी बोले- मैं मां के लिए कुछ नहीं कर सका
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा, मां के सपनों को शायद मैं पूरा नहीं कर सका। बचपन में ही मैं घर छोड़कर भाग गया था। फिर संघ से जुड़ा और फिर पार्टी के कार्यों में दिनरात लगा रहता था। पीएम मोदी ने कहा कि इस बीच मां के लिए कुछ नहीं कर सका। उनके अपे बेटे को लेकर मुझसे जो सपने भी थे शायद वह अधूरे ही रह गए थे। तो मैं मां के लिए तो कुछ नहीं कर सका। पीएम मोदी ने कहा कि जब मुझे गुजरात का कार्यभार दिया गया तो मैंंने मां को बताया तो वह बोली कि चलो अच्छा है आ जाओ। वह इतने में ही खुश थी अब घर में रहेगा। 

Latest Videos

पहली बार मां के पैर छुए बिना नामांकन करने जाऊंगा
पीएम मोदी इंटरव्यू में अपने आंसू रोक नहीं पाए। उन्होंने भावुक मन से कहा कि वह हमेशा मां के पैर छूकर नामांकन दाखिल करने जाते थे। मां उन्हें आशीर्वाद देने के साथ गुड़ खिलाती थी। ये पहला ऐसा मौका होगा कि मैं बिना मां के पैर छुए इस बार नामांकन करने जाऊंगा। ये कहते हुए पीएम काफी भावुक हो गए। हालांकि बाद में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ये भी लगता है आज 140 करोड़ देशवासियों और माताओं बहनों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। ये भी उसी का प्रताप है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना