लालू यादव पर PM बोले- पशुओं का चारा खाने वाले ने लगा दी इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर

राजद प्रमुख लालू यादव के बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन एससी, एसटी, ओबीसी को मिला पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहता है।

धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी। ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी को मिला पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज कांग्रेस के एक बड़े साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी। उनके एक नेता जो चारा खाने के कारण जेल में हैं। जो पशुओं का चारा खा गए। अदालत ने जिनको सजा दी है। सुप्रीम कोर्ट तक सबने माना है कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है। ऐसे उनके साथी और उनकी बेशर्मी देखो। वो अभी जमानत पर तबीयत के कारण बाहर आए हैं। जेल में कैद थे, कैदी है, गुनहगार है, अदालत ने उनको गुनहगार बना दिया है।"

Latest Videos

लालू यादव कहते हैं पूरा आरक्षण मुसलमानों को मिलना चाहिए

पीएम ने कहा, "आपके गांव में भी अगर कोई जेल में छह महीने सजा काटकर आता है तो गांव वाले उससे दूर रहते हैं। ये कांग्रेस वाले इतने गिर चुके हैं कि उनको माथे पर बिठाकर नाच रहे हैं। उन्होंने कहा मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। सिर्फ आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। वो कहते हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को मिलना चाहिए। इसका मतलब क्या हुआ। यानी एससी, एसटी, ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिला है वो छीनकर ये लोग पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्योंकि यही वोट बैंक उसी के सहारे वो अपनी सांस गिन रहे हैं। बाकी तो उनका सब खत्म हो गया है। कुछ नहीं बचा है। मोदी तो इतने दिनों से सिर्फ यही कह रहा था कि ये आपके हक में से कुछ हिस्सा काटकर धर्म के आधार पर बांट देंगे, लेकिन इनकी साजिश तो और गहरी है। ये लोग अब डंके की चोट पर कह रहे है, जिस दिन वोटिंग हो रही है उस दिन कह रहे हैं, एससी, एसटी, ओबीसी का पूरा आरक्षण ये मुस्लिम समाज को देना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें- लालू यादव बोले- मुसलमानों को मिलना चाहिए रिजर्वेशन, BJP ने कहा- सच साबित हो रही आशंका

बता दें कि आरक्षण को लेकर किए गए सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा, "मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए पूरा।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने को लेकर पहले से ही कांग्रेस पर हमलावर हैं। लालू यादव के इस बयान से उनके हमले तेज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- 'हम नहीं मुसलमान विरोधी, धर्म के आधार पर नहीं हो सकती आरक्षण की व्यवस्था': नरेंद्र मोदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना