पीएम मोदी आज बेंगलुरु को देंगे बड़ा तोहफा, तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

Published : Aug 10, 2025, 07:56 AM ISTUpdated : Aug 10, 2025, 08:50 AM IST
आज बेंगलुरु जाएंगे पीएम मोदी

सार

PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु दौरे पर जाएंगे, जहां वे तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और नई मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे। 

Prime Minister Modi visits Karnataka today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। बेंगलुरु और राज्य के लिए वे 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। सुबह 11 बजे पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे।

इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और सफर का अच्छा अनुभव मिलेगा और यात्रा समय भी कम होगा। बता दें कि बेलगावी के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा का रेलवे यात्रियों को लंबे समय से इंतजार था। इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

येलो लाइन मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

दोपहर 1 बजे पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह लाइन आरवी रोड से बोम्मसंद्रा तक 19.15 किलोमीटर लंबी है और इसमें 16 स्टेशन हैं। 7,160 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है। बता दें कि प्रधानमंत्री आज खुद भी आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक लोगों के साथ मेट्रो में सफर करेंगे।

 

 

मेट्रो के फेज-3 प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास

पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो के फेज-3 प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। 15,610 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 44 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट और शहर के रिहायशी, औद्योगिक, कारोबारी और शैक्षिक इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश का हाहाकार, यूपी की नदियां उफान पर, IMD ने जारी कर दी चेतावनी

देश का दूसरा सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क

नम्मा मेट्रो देश का दूसरा सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है, जो रोजाना लाखों यात्रियों को सफर की सुविधा देता है। नम्मा मेट्रो के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद बेंगलुरु का मेट्रो नेटवर्क 220 किलोमीटर तक फैल जाएगा। इससे शहर के लाखों लोगों की आवाजाही और आसान हो जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में चार घंटे के दौरे के दौरान तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें