PM नरेंद्र मोदी ने T20 विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन टीम से अपने घर पर मुलाकात की। उन्होंने प्लेयर्स को मिठाई खिलाई और उनकी ऐतिहासिक जीत पर उन्हें दिल से बधाई दी।इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला T20 वर्ल्ड कप जीता। टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और हर मैच जीतकर टाइटल जीता।PM मोदी ने महिला क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हाथ में बॉल लेकर टीमवर्क और हिम्मत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का मैसेज है।