मोदी ने 25 मिनट के भाषण में 6 बार हाथ जोड़े, कही भावुक कर देने वाली बात, देश के लोगों को सुनना चाहिए

कोरोना महामारी में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 25 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने 6 बार हाथ जोड़े। उन्होंने कहा, लोग त्याग, तपस्या और कष्ट सहकर कोरोना से लड़ रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 6:51 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 01:26 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 25 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने 6 बार हाथ जोड़े। उन्होंने कहा, लोग त्याग, तपस्या और कष्ट सहकर कोरोना से लड़ रहे हैं। लेकिन इसी के जरिए हम कोरोना को हरा सकते हैं।

"मैं जानता हूं आप परेशान हुए हैं"
पीएम मोदी ने कहा, मैं जानता हूं कि लॉकडाउन के दौरान आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसी को आने जाने की परेशानी हो रही है तो कोई घर-परिवार से दूर है। लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

"घरों में रहकर त्यौहार मना रहे हैं लोग"
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना से लड़ने के लिए लोग घरों में रहकर त्यौहार मना रहे हैं। बैसाखी जैसे त्योहारों के साथ कई राज्यों में नए वर्ष की शुरुआत हुई है। मैं नए वर्ष पर आपके और आपके परिवारजन के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।

"चौबीसों घंटे संभाल रहे हैं जिम्मा"
पीएम ने कहा कि देश में हर व्यक्ति 24 घंटे जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। भारत में कारोना को लेकर लड़ाई आगे कैसे बढ़े? हम विजयी कैसे हो? हमारे यहां नुकसान कम से कम कैसे हो? लोगों की दिक्कतें कम कैसे करें? इन बातों को लेकर निरंतर चर्चा की है। इन सभी चर्चाओं में से एक बात उभरकर आती है, हर किसी का यही सुझाव आता है, नागरिकों की तरफ से भी यह सुझाव आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।

हॉटस्पॉट हटाओ, छूट पाओ
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल तक हर गांव, कस्बे और शहर को परखा जाएगा। मूल्यांकन किया जाएगा कि वहां लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है या नहीं? लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं? कोरोना का खतरा बढ़ने का डर तो नहीं है? अगर इन अग्निपरीक्षा में सफल होते हैं तो उस क्षेत्र में 20 अप्रैल से कुछ जरूरी छूट दी जाएगी। लेकिन याद रखिए, ये अनुमति सशर्त होगी। बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे। लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी।
 
पीएम ने कहा 7 बातों में चाहिए आपका साथ
1- घर के बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखें।
2- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। घर में बने फेस कवर और मास्क का जरूरी रूप से उपयोग करें।
3- अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश का पालन करें।
4- कोरोना संक्रमण का फैलान रोकने में मदद के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
5- जितना हो सके, उतने गरीब परिवार की देखरेख करें। खाने की जरूरत पूरी करें।
6- अपने व्यवसाय और साथ काम करने वालों को नौकरी से न निकालें।
7- देश के कोरोना योद्धाओं, डाक्टर्स, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी सभी लोगों को सम्मान करें। गौरव करें  

Share this article
click me!