
PM Modi Bengaluru Visit: ट्रैफिक से जूझते रहे बैंगलुरू को आज बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में येलो लाइन मेट्रो और बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी -पुणे के बीच दो अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान, पीएम मोदी ने येलो लाइन मेट्रो में आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक यात्रा भी की।
प्रधानमंत्री ऑफिस के मुताबिक बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 के तहत आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक की येलो लाइन मेट्रो की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है, जिसमें 16 स्टेशन शामिल हैं। इस मेट्रो परियोजना की लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है। इस येलो लाइन के शुरू होने से बेंगलुरु में मेट्रो नेटवर्क अब 96 किलोमीटर से अधिक हो गया है। यानी अब शहर की बड़ी आबादी की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह लाइन होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात की समस्या को कम करेगी।
यह भी पढ़ें: बंगाल में आज से चलेगी पहली एसी लोकल ट्रेन, कम किराए में मिलेगी ढ़ेर सारी सुविधाएं
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना का शिलान्यास भी किया। इस ऑरेंज लाइन की अनुमानित लागत 15,611 करोड़ रुपये है। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी, जिसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और शैक्षिक क्षेत्रों को जोड़ेगी। फेज-3 में दो कॉरिडोर होंगे: जेपी नगर 4th फेज से केम्पापुरा और होसाहल्ली से कडबगेरे। यह परियोजनाएं बेंगलुरु के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी और शहरवासियों को आधुनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान करेंगी।