West Bengal AC Local Train: पश्चिम बंगाल में इस रविवार से पहली एसी लोकल ट्रेन दौड़ेगी, जो सियालदह से राणाघाट के बीच सिर्फ 1 घंटे 40 मिनट में सफर पूरा करेगी। 

West Bengal AC Local Train: पश्चिम बंगाल में इस रविवार से पहली बार एसी लोकल ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन रोजाना लोकल से सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी से बड़ी राहत देगी। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनी यह नई एसी ईएमयू ट्रेन पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल को दी गई है। इसके चलने से राज्य के रेल नेटवर्क में नया बदलाव आएगा।

सिर्फ 1 घंटे 40 मिनट में पूरी होगी यात्रा

पहली एसी लोकल ट्रेन सियालदह से राणाघाट के बीच चलेगी। यह 1 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ेगी। यह एक तेज़ सेवा होगी जिसमें सिर्फ चुनिंदा स्टेशनों पर रुकावट होगी, जिससे यात्रा तेज़ और आरामदायक होगी। ट्रेन चकदाह, कल्याणी, कांचरापाड़ा, नैहाटी, बैरकपुर, खरदाह, सोदपुर, दमदम और विधाननगर स्टेशनों पर रुकेगी।

पूरे रूट का किराया 120 रुपये

पूरे रूट का किराया 120 रुपये रखा गया है, जबकि सबसे कम किराया 35 रुपये है। यात्रियों के लिए अलग-अलग टिकट विकल्प भी हैं – जैसे दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक पास। इससे रोज़ाना सफर करने वालों को काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: 1.34 लाख वाले Samsung Galaxy S24 Ultra पर सीधे बचेंगे 53 हजार ! देखें डील की पूरी डिटेल

ट्रेन में मिलेंगी सारी सुविधाएं

ट्रेन में स्टेनलेस स्टील बॉडी वाले 12 डिब्बे हैं और सभी पूरी तरह से एसी हैं। इसमें कुल 1,126 यात्रियों के बैठने की जगह है। डिब्बों में एंड-टू-एंड वेस्टिबुल कनेक्टिविटी दी गई है जिससे यात्री आसानी से एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जा सकेंगे। सुरक्षा के लिए हर डिब्बे में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यात्रियों को आपातकाल में ड्राइवर या गार्ड से संपर्क करने के लिए टॉक-बैक स्विच दिया गया है। साथ ही जीपीएस-सक्षम एलईडी डिस्प्ले पैनल लगाए गए हैं, जिन पर समय, अगला स्टेशन और अन्य यात्रा से जुड़ी घोषणाएं दिखेंगी और सुनाई देंगी।

बता दें कि इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार को सियालदह से होगा। सोमवार से यह रोजाना राणाघाट से चलेगी। रेलवे का कहना है कि यह नई एसी लोकल ट्रेन यात्रियों को गर्मी और उमस में आरामदायक सफर देगी।