पीएम मोदी ने मोढेरा के सूर्य मंदिर का 3-डी प्रोजेक्शन देखा, सौर उर्जा से रोशन है यह आध्यात्मिक गांव

देश के पहले सौर उर्जा गांव मोढेरा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सूर्य मंदिर का दर्शन किया। सूर्य मंदिर के संरक्षण के लिए शुरू की गई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने सूर्य मंदिर के 3-डी प्रोजेक्शन को भी देखा।

PM Modi in Modhera Sun Temple: देश के पहले सौर उर्जा गांव मोढेरा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सूर्य मंदिर का दर्शन किया। सूर्य मंदिर के संरक्षण के लिए शुरू की गई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने सूर्य मंदिर के 3-डी प्रोजेक्शन को भी देखा। टूरिज्म की दृष्टि से विकसित किए जा रहे इस गांव में अब टूरिस्ट सूर्य मंदिर के गौरवगाथा के बारे में 3-डी प्रोजेक्शन से जान सकेंगे। गुजरात के तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को पीएम मोदी मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन किया है।

Latest Videos

भगवान श्रीराम से भी जुड़ा है मोढेरा गांव

मोढेरा गांव में स्थित सूर्य मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां श्रीराम ने पूजा अर्चना की थी। दरअसल, रावण वध के बाद वह ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए यहां पहुंचे थे। लंका में रावण को मारने के बाद भगवान श्रीराम, सीताजी व लक्ष्मण के साथ विजयश्री कर लौटे थे। लेकिन उन पर ब्रह्म हत्या का दोष भी लगा था। उस दौरान ऋषि वशिष्ठ ने उनको पुष्पावती नदी के किनारे मोढेरा जाने का आदेश दिया था। प्रभु श्रीराम यहां पहुंचे और कुछ दिन रहे। यहीं उनको शांति मिली थी। हालांकि, इस सूर्य मंदिर को चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने 1026-27 में बनवाया था। सूर्य मंदिर के तीन मुख्य हिस्से (सूर्य कुंड, सभा मंडप और गूढ़ मंडप) हैं। कुंड में जाने के लिए सीढ़ियां बनाई गईं हैं। कुंड का नाम रामकुंड है। 

2014 में यूनेस्को ने इस मंदिर को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया था। मोढेरा सूर्य मंदिर की भव्यता इसकी वास्तुकला में निहित है। इसे मारू-गुर्जरा शैली में बनाया गया है। यह स्थापत्य शैली चालुक्य राजवंश (सोलंकी राजवंश) से संबंधित है। इस राजवंश ने 10वीं और 13वीं शताब्दी के बीच वर्तमान गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों पर शासन किया था। मारू-गुर्जर वास्तुकला चालुक्य शासन के दौरान फली-फूली। इसकी अनूठी विशेषता आकर्षक और जटिल नक्काशीदार बाहरी दीवारें हैं। महमूद गजनी ने 1025 के आसपास मोढेरा शहर पर हमला किया था। राजा भीमदेव की सेना ने गजनी का सामना किया लेकिन वे उसे रोक नहीं पाए। महमूद गजनी ने सूर्य मंदिर को लूट लिया था। चालुक्यों ने बाद में मंदिर का पुनर्निर्माण किया था। इसके बाद अलाउद्दीन खिलजी ने मंदिर पर हमला किया था। 

अब देश का पहला सौर उर्जा गांव बना

मोढेरा गांव अब देश का पहला सौर उर्जा वाला गांव बन गया है। यहां लगे एक हजार सोलर पैनल्स से पूरे गांव को उर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी। गांव के लोगों को अब बिजली के लिए बिजली कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पडे़गा। गांव अपनी आवश्यकतानुसार बिजली की जरूरतों को पूरा करने के साथ अतिरिक्त बिजली को बिजली विभाग को बेच भी सकेगा। 

यह भी पढ़ें:

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड

शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-धनुष सील, उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट की लड़ाई के बीच ECI का फैसला

Nobel Prize Winners 2022: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार पाने वालों की पूरी लिस्ट, प्रोफाइल... 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना