
PM Modi Inaugurates Kartavya Bhavan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन-03 का उद्घाटन किया। कर्तव्य भवन-03 एक नई इमारत है, जो सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह कॉमन सेंट्रल सेक्रेटरिएट की 10 नई बिल्डिंगों में से सबसे पहली बिल्डिंग है जो अब पूरी बनकर तैयार हो गई है।
इस बिल्डिंग को इसलिए बनाया गया है ताकि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फैले सरकारी मंत्रालयों और विभागों को एक ही जगह लाया जा सके। इससे उनके बीच काम करने में आसानी होगी, बातचीत जल्दी होगी और फैसले भी तेजी से लिए जा सकेंगे।
कर्तव्य भवन-03 करीब 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। इसमें ग्राउंड फ्लोर समेत कुल 7 मंजिलें हैं और इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर कार्य करने की सुविधा मिल सके। इस इमारत में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग , पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार और इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इससे न केवल मंत्रालयों के बीच समन्वय बेहतर होगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों की गति भी तेज होगी।
कर्तव्य भवन में 24 आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम बनाए गए हैं, जिनमें से हर एक में 45 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके अलावा यहां 600 कारों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, जो कर्मचारियों और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: अदानी पर अमेरिकी जांच से बैकफुट पर मोदी! राहुल गांधी बोले- ट्रंप के सामने मजबूर हो गए प्रधानमंत्री
सरकार के मुताबिक, इस समय कई मंत्रालय शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन जैसी पुरानी इमारतों में काम कर रहे हैं। ये इमारतें 1950 से 1970 के बीच बनी थीं। अब इनमें जगह की कमी है और ये कमजोर भी हो गई हैं।कर्मचारियों की जरूरतों और आराम का ध्यान रखते हुए इस भवन में क्रेच जैसी सुविधाएं भी हैं।