Donald Trump Threats: अमेरिका में अदानी पर चल रही जांच को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से मोदी ट्रंप की धमकियों पर चुप हैं और कोई जवाब नहीं दे पा रहे।
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि है कि मोदी जी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बावजूद उनका सामना नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि अमेरिका में अदानी समूह के खिलाफ जांच चल रही है। राहुल गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "भारत को समझना चाहिए: पीएम मोदी ट्रंप के सामने खामोश हैं क्योंकि अदानी पर अमेरिका में जांच चल रही है। यह जांच मोदी, अदानी और रूस से तेल खरीद के बीच वित्तीय संबंधों को उजागर कर सकती है। इसलिए मोदी जी के हाथ बंधे हैं।"
भारत को टैरिफ बढ़ाने की दी चेतावनी
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भारत रूस से बहुत ज्यादा तेल खरीद रहा है और फिर उसे खुले बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका भारत पर भारी टैरिफ लगा सकता है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भारत सिर्फ भारी मात्रा में रूसी तेल नहीं खरीद रहा, बल्कि उसका एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में मुनाफे के लिए बेच भी रहा है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में कितने लोगों की जान जा रही है। इसी कारण मैं भारत पर लगने वाले टैरिफ को काफी बढ़ाने जा रहा हूं।”
ट्रंप की चेतावनी का दिया था मुंहतोड़ जवाब
भारत सरकार ने ट्रंप के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि भारत अपनी ऊर्जा नीति देश के हित और दुनिया के बाजार की स्थिति को देखकर बनाता है। मतलब, भारत कब और कहां से तेल खरीदेगा, यह वो अपने फायदे और जरूरतों के हिसाब से तय करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “हम अपनी ऊर्जा जरूरतों को बाजार की उपलब्धता और वैश्विक हालात को ध्यान में रखकर तय करते हैं। हमें ट्रंप के किसी खास आरोप की जानकारी नहीं है।”
यह भी पढ़ें: साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 ठिकानों पर छापेमारी
रूस यात्रा पर अजित डोभाल
भारत लंबे समय से रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदता आ रहा है। हालांकि पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए खुद फैसले करेगा। इसी वजह से हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच तेल और व्यापार को लेकर तनाव बढ़ा है। इस बीच, 5 अगस्त को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस पहुंचे हैं। उनका यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदने पर खुली धमकी दी है। इसलिए डोभाल की यह यात्रा रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है।
