पीएम मोदी 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत, 1 जुलाई को पूरे होंगे योजना के 6 साल

डिजिटल इंडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को लांच किया था। यह भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 8:01 AM IST

नई दिल्ली. 1 जुलाई को 'डिजिटल इंडिया' (Digital India) कैंपेन के 6 साल पूरे हो रहे हैं। पीएमओ ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी लाभार्थियों के साथ गुरुवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।

 

Latest Videos


पीएमओ ने कहा कि 'डिजिटल इंडिया' नए भारत की सफलताओं की कहानियों में से एक है। जिसने सेवाओं को सक्षम बनाने, सरकार को नागरिकों के करीब लाने, जन भागीदारी को बढ़ावा देने और लोगों को सशक्त बनाने में भूमिका अदा की है।

इसे भी पढ़ें- नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को मिला एक्सटेंशन, मेक इन इंडिया के हैं सूत्रधार

क्या है डिजिटल इंडिया
डिजिटल इंडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को लांच किया था। यह भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। डिजिटल इंडिया के तीन मुख्य घटक हैं-

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |