Agniveer First Batch के साथ मोदी ने किया संवाद, जानिए आगे कितने अवसर मिलने जा रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अग्निवीरों से बातचीत(interacted with Agniveers) की, जो आर्म्ड फोर्स के लिए शार्ट टर्म इंडक्शन प्रोग्राम के तहत भर्ती करने वाली शुरुआती टीमों में शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अभ्यास में शामिल हुए।

नई दिल्ली(New Delhi). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अग्निवीरों से बातचीत(interacted with Agniveers) की, जो आर्म्ड फोर्स के लिए शार्ट टर्म इंडक्शन प्रोग्राम के तहत भर्ती करने वाली शुरुआती टीमों में शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अभ्यास में शामिल हुए। पिछले साल 14 जून को घोषित अग्निपथ योजना के तहत, तीनों सेनाएं साढ़े 17 साल और 21 साल के बीच के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती कर रही हैं, जिनमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है।

pic.twitter.com/SmCKyzSbjW

Latest Videos


2022 के लिए, ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया था। विपक्षी दलों ने इस कवायद की आलोचना की है, लेकिन सरकार ने कहा है कि वह सशस्त्र बलों को और अधिक युवा बनाएगी और इसकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करेगी। 

बता दें कि तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना, नौसेना) में बंपर भर्ती होने जा रही है। तीनों सेनाओं में 1.35 लाख पद खाली बताए जाते हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई थी।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के जवाब में बताया था कि 1 जुलाई 2022 तक के डाटा के अनुसार थल सेना में सबसे अधिक (1.18 लाख) पद खाली हैं। नौसेना में 30 नवंबर तक के डाटा के अनुसार 11,587 पद खाली हैं। वायु सेना में 1 नवंबर 2022 तक के डाटा के अनुसार 5,819 पद खाली हैं। इनमें एयरमैन और गैर लड़ाकू पद शामिल हैं।


अजय भट्ट ने संसद में कहा था कि2022 में भारतीय सेना में जेसीओ/ओआर के लिए 40000 रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया है। नौसेना में अग्निवीरों के लिए 3,000 रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया है। वायु सेना में अग्निवीर के रूप में 3,000 रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया। जवानों के स्तर पर सभी भर्तियां अग्निपथ योजना के तहत की जा रही हैं। हर साल तीनों सेवाओं में औसतन 60,000 रिक्तियां होती हैं। इनमें से लगभग 50,000 रिक्तियां सेना के लिए होती हैं। अजय भट्ट ने बताया था कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल में भर्ती  रैलियां आयोजित नहीं हो सकी थीं। इसके चलते सेना में 1,08,685 जवानों की कमी हो गई।

यह भी पढ़ें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में किया आदियोगी का अनावरण
Indian Economy: 1% अमीरों के पास देश की 40% सम्पत्ति, कोरोनाकाल में भी धनवानों की संख्या बढ़ी, पढ़िए रिपोर्ट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल