आपके मन में है कोई आइडिया, तो 27 फरवरी को होने वाली PM मोदी की 'मन की बात' के लिए भेजें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 27 फरवरी को होने वाली ‘मन की बात’ के लिए देश के लोगों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं। पीएम ने इस संबंध में एक tweet किया है। जानिए कैसे भेज सकते हैं अपने विचार और सुझाव...

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 27 फरवरी को होने वाली ‘मन की बात’ के लिए देश के लोगों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं। पीएम ने इस संबंध में एक tweet किया है।  “इस महीने का #मन की बात कार्यक्रम 27 तारीख को होगा। हमेशा की तरह, मैं इसके लिए आपके सुझाव प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। अपने सुझावों को माईगव, नमो ऐप पर लिखें या 1800-11-7800 पर डायल करें और अपना संदेश रिकॉर्ड करायें।”

यह भी पढ़ें-Valentine's Day पर इसरो का शानदार गिफ्ट; नया सैटेलाइट लांच, जंगल-जमीन बचाने के साथ बाढ़ से अलर्ट करेगा

Latest Videos

विश्व रेडियो दिवस पर मोदी ने किया था मन की बात का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार(13 फरवरी) को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) पर रेडियो श्रोताओं को बधाई देते हुए मन की बात कार्यक्रम का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि रेडियो लोगों के जीवन का अभिन्न अंग है और लोगों को जोड़ने का एक अद्भुत माध्यम है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, "सभी रेडियो श्रोताओं और इस उत्कृष्ट माध्यम को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता से समृद्ध करने वालों को विश्व रेडियो दिवस की बधाई। मन की बात के कारण, मैं बार-बार देखता हूं कि सकारात्मकता साझा करने के लिए रेडियो एक महान माध्यम कैसे हो सकता है और साथ ही उन लोगों को भी पहचान सकता है जो दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने में सबसे आगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए मैं उन सभी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने योगदान दिया है।"

यह भी पढ़ें-World Radio Day:पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले-रेडियो की वजह से 'मन की बात' को मिली सकारात्मक पहचान

मन की बात के बारे में
मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीयों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और भारतीयों के पत्रों के उत्तर दिए थे।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार का डिफेंस बजट कितने रोजगार देगा, आत्मनिर्भर भारत में क्या योगदान देगा, जानें दिग्गजों की राय

यह भी जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) का मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki baat) अब सभी प्रमुख ऑडियो और संगीत मंचों (Music Platforms) पर उपलब्ध है। यह विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा। मन की बात से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यक्रम अब स्पॉटिफाई, हंगामा, गाना, जियो सावन, विंक और अमेजन म्यूजिक जैसे मंचों पर भी उपलब्ध होगा। इससे पहले यह टेलीविजन, रेडियो, नमो ऐप और यूट्यूब पर उपलब्ध होता था। यह लोगों को ‘मन की बात' कार्यक्रम को विभिन्न ऑडियो मंचों पर बिना किसी बाधा के सुनने में मदद करेगा चाहे वे कहीं भी हों। मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद, इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं। कार्यक्रम आमतौर पर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इसकी पहली कड़ी अक्टूबर 2014 में प्रसारित हुई थी और यह 2019 में एक संक्षिप्त अवधि को छोड़कर, जब प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान इसे रोक दिया था, निर्बाध रूप से चल रहा है। इस साल यानी 2022 का यह दूसरा प्रसारण होगा।

यह भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे पर इसरो की भेंट, रॉकेट PSLV-C52 ने 3 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में किया स्थापित

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave