'मैं हूं मोदी का परिवार', प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की धरती से विपक्षी पार्टी के परिवारवाद की नीति पर किया कड़ा प्रहार, जानें क्या कहा

Published : Mar 04, 2024, 01:48 PM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 01:52 PM IST
modi in telangana

सार

पीएम मोदी ने आदिलाबाद में सभा को संबोधित करते अबकी बार, 400 बार की भावना दोहराई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का समर्पण एक विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए है

पीएम मोदी तेलंगाना दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (4 मार्च) से नौ दिनों के लिए 'भारत दर्शन' पर निकले हैं। इस दौरान वो 12 मार्च तक कम से कम 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इसके मदद से वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की उपलब्धियों कों गिनाने का भी काम करेंगे। इसी बीच उनका पहला  पड़ाव तेलंगाना था।

इसके लिए वो आज सुबह पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने आदिलाबाद का दौरा किया जहां उन्होंने 56,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने मैं हूं मोदी का परिवार हूं का नारा लगाया और देश भर के विपक्षी पार्टियों पर परिवारवाद की नीति पर कड़ा प्रहार किया।

पीएम मोदी ने आदिलाबाद में सभा को संबोधित करते अबकी बार, 400 बार की भावना दोहराई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का समर्पण एक विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा कोई 'चुनावी सभा' नहीं है, बल्कि यह 'विकास उत्सव' का जश्न है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपना घर एक सपने के साथ छोड़ा था। वो अपने जीवन को हर पल समर्पित करने के लिए तैयार है।

मैं अपने लिए कोई सपना नहीं देखूंगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आदिलाबाद में सभा में कहा कि मैं इस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा हूं कि मैं अपने लिए कोई सपना नहीं देखूंगा। बल्कि आपके सपने ही मेरा संकल्प होंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपके सपने पूरे करने के लिए और आपके बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अपनी जिंदगी खपा दूंगा।

 

 

ये भी पढ़ें: सनातन धर्म पर विवादित बोल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्टालिन को लगाई फटकार, कहा- मंत्री हैं, पता होना चाहिए अंजाम

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम