pm modi manipur visit : शनिवार को PM मोदी हिंसा के दो साल बाद मणिपुर पहुंचे। चुराचांदपुर और इंफाल में जनसभा को भी संबोंधित किया और हजारों करोड़ों की मदद का ऐलान भी किया। पीएम के मणिपुर दौरे की कुछ शानदार तस्वीरें भी सामने आई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे पर पहुंचे थे। पीएम हिंसा के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित शहर चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुराचांदपुर में ₹7,300 करोड़ और इंफाल में ₹1,200 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन किया।
27
मणिपुर दिल छूने वाली तस्वीर
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे की खास तस्वीरें सामने आई हैं। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों को प्रणाम किया तो बच्चों को दुलार करते हुए उनसे बात करते हुए नजर आए।
37
मोदी को बच्चों मणिपुरी टोपी भी पहनाई
प्रधानमंत्री जब मणिपुर के चूड़ाचांदपुर पहुंचे तो छोटे-छोटे बच्चों ने पीएम मोदी का अलग अंदाज में उनका स्वागत किया। बच्चों ने गुलदस्ता, स्केच देकर मणिपुरी टोपी भी पहनाई।
47
पीएम मोदी ने चूड़ाचांदपुर में की रैली
पीएम मोदी ने चूड़ाचांदपुर में रैली के दौरान कहा- मणिपुर में मई, 2023 में हिंसा भड़कने के बाद PM मोदी का यह पहला दौरा है। मणिपुर, मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है। इसलिए हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है।
57
'मणिपुर में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण'
पीएम मोदी ने कहा-मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। ये हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ भी बहुत बड़ा अन्याय है। इसलिए हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाना है और मिलकर जाना है।
67
मणिपुर भारत की आजादी का द्वार
प्रधानमंत्री ने कहा- नेताजी सुभाष ने मणिपुर को भारत की आजादी का द्वार कहा था। इस मिट्टी ने अनेक वीर बलिदानी दिए हैं। हमारी सरकार, मणिपुर के ऐसे हर महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रही है।
77
मणिपुर में पीएम मोदी का स्वागत
PM मोदी जैसे मणिपुर के इंफाल पहुंचे तो कॉलेज छात्रों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए मोदी मोदी के नारे लगाए। पीएम ने भी बच्चों का अभिवादन किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.