आज से पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर पीएम मोदी, जानें क्या होगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं, जिसमें वह पोलैंड और यूक्रेन का दौरा करेंगे। इस दौरान वह द्विपक्षीय वार्ता के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।

Yatish Srivastava | Published : Aug 21, 2024 6:02 AM IST

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। वह पोलैंड और यूक्रेन का दौरान करेंगे। दो दिन यानी 21 और 22 तारीख को वह पोलैंड में रुकेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जबकि 23 अगस्त को वह यूक्रेन के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज सुबह अपने प्राइवेट प्लेन से पोलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। पोलैंड में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री मोदी की आगामी विदेश यात्रा के बारे में घोषणा कर दी थी।

40 साल बाद जा रहे पोलैंड की यात्रा पर भारतीय पीएम
भारत की तरफ से 40 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पोलैंड के दौरे पर गया है। दोनों देशों के बीच आर्थिक दृष्ठि से मजबूत संबंध रहे हैं। पीएम मोदी आपसी संबंधों और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पोलैंड के राजदूत ने भारतीय पीएम के दौरे को लेकर खुशी जताई है। विदेश में पीएम के स्वागत की भी तैयारियां की जा रही हैं। 

Latest Videos

पढ़ें रूस के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद पहली बार यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी

30 साल बाद यूक्रेन का दौरा
भारतीय पीएम का 30 साल बाद पहली बार यूक्रेन का दौरा हो रहा है। रूस में लड़ाई शुरू होने के बाद पहली बार किसी देश के पीएम का यूक्रेन दौरा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को खास तौर पर निमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द ही आने का वादा किया था। पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस के साथ छिड़ी जंग पर विराम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर सकती है।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल